महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोयाबीन में नमी की मात्रा 15 फीसद होने पर भी सरकार उसकी खरीद करेगी. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सोयाबीन खरीद को लेकर बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को चिंता नहीं करनी चाहिए. महाराष्ट्र में सोयाबीन के एमएसपी को लेकर किसान परेशान हैं और भारतीय जनता पार्टी से खफा बताए जा रहे हैं. इस मुद्दे को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने झटक लिया है और वे सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. अभी हाल में शरद पवार और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछा था.
चुनाव प्रचार में विपक्ष को जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जब सोयाबीन की कीमत में गिरावट आई तो सरकार ने तुरंत पाम ऑयल पर आयात शुल्क शून्य से बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं किसानों को बताना चाहता हूं कि सोयाबीन की नमी 15 प्रतिशत होने पर भी खरीद केंद्र पर ले जाया जाएगा, जबकि पहले इसकी सीमा 12 प्रतिशत थी." महाराष्ट्र में सोयाबीन की कटाई से ठीक पहले बारिश होने से उपज में नमी की मात्रा बढ़ गई है जिसे लेकर एमएसपी पर बिक्री में दिक्कतें आ रही हैं. नमी बढ़ने से सोयाबीन का भाव एमएसपी से नीचे चल रहा है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं बढ़ रहा सोयाबीन का भाव, कौन सा कारण है जिम्मेदार?
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने प्याज किसानों को राहत दी है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोगों को महा विकास अघाड़ी को सत्ता में नहीं आने देना चाहिए क्योंकि यह गठबंधन राज्य को बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा कि एमवीए "गठबंधन" नहीं बल्कि "ठगबंधन" है. चौहान ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे की हालत ऐसी है कि 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने और कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) से हाथ मिलाने के बाद वह "न इधर के रहे न उधर के".
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया, "उन्होंने स्वर्ग में बालासाहेब ठाकरे को परेशान करने का पाप किया है." चौहान ने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब भारत को दुनिया में उचित सम्मान नहीं मिला, जबकि अब "बाइडेन, ट्रंप और जेलेंस्की मोदी के नारे लगाते हैं".
उन्होंने आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों पर हमला किया और कहा कि राहुल गांधी देश में कुछ और कहते हैं और विदेश में कुछ और. चौहान ने महायुति सरकार की लड़की बहन योजना की सराहना की और सीएम के तौर पर एमपी में लागू की गई इसी तरह की लाडली बहना योजना को याद किया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को बहुमत मिलेगा, जहां विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर को हुआ था और अंतिम चरण 20 नवंबर को होना है.
ये भी पढ़ें: सोयाबीन की MSP 292 रुपये बढ़ने के बाद भी खुश नहीं मराठवाड़ा के किसान, खरीदी सिस्टम पर उठाए सवाल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today