जहां गाय बीमार, वहीं मिले उपचार : केंद्र सरकार ने दिए यूपी को 500 मोबाइल पशु अस्पताल

जहां गाय बीमार, वहीं मिले उपचार : केंद्र सरकार ने दिए यूपी को 500 मोबाइल पशु अस्पताल

देश में दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार 'पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना' का संचालन कर रही है. इसके तहत चलते फिरते यानी मोबाइल अस्पताल की मदद से गाय, भैंस और बकरी सहित अन्य दुधारू पशुओं का मौके पर ही पहुंच कर इलाज किया जाता है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने यूपी को 500 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन मुहैया कराने की घोषणा की है.

Advertisement
जहां गाय बीमार, वहीं मिले उपचार : केंद्र सरकार ने दिए यूपी को 500 मोबाइल पशु अस्पतालकेन्द्रीय पशुधन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने यूपी को 500 मोबाइल वेटनरी यूनिट देने की घोषणा की

केंद्र सरकार पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना के तहत एक लाख दुधारू पशुओं पर एक मोबाइल पशु चिकित्सा वेन मुहैया कराती है. जरूरी दवाओं और चिकित्सक की मौजूदगी वाले इस मोबाइल अस्पताल को 'मोबाइल वेटनरी यूनिट' कहा जाता है.  इस योजना को यूपी में सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने मूल मंत्र बनाया है, 'जहां पशुधन हो बीमार, वहीं मिले उसे उपचार'. केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने पशु धन की देखभाल के प्रति यूपी सरकार को संजीदा बताया है. रुपाला ने यूपी के विशाल क्षेत्रफल और पशुधन की संख्या के लिहाज से यूपी के लिए 500 मोबाइल पशु अस्पताल देने की घोषणा की है.

मोबाइल वेटनरी यूनिट की कमी होगी पूरी 

केंद्र सरकार द्वारा 'पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना' के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार एक लाख पशुधन पर एक मोबाइल वेटनरी यूनिट चलाई जाती है. यूपी के पशुधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में गाय और भैंस की संख्या 520.37 लाख है. इसके सापेक्ष राज्य सरकार को इस योजना के तहत 520 मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालित करने के लक्ष्य को पूरा करना है.

पशुधन विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में इस योजना के पहले चरण में 150 मोबाइल वेटनरी यूनिट चलाई जा चुकी हैं. हालांकि इन यूनिट से अभी सिर्फ पशुओं के टीकाकरण का काम पूरा किया जा रहा है. पशुपालकों के दुधारू पशुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में हो रही देरी से ब‍चने के लिए केंद्र सरकार ने यूपी को 500 मोबाइल वेटनरी यूनिट देने की घोषणा की है जिससे पशुधन विभाग में वाहनों की कमी को पूरा किया जा सके. इससे यूपी के पशुपालकों को घर पर ही पशु चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का रास्ता आसान हो गया है.

एक फोन कॉल पर पशुओं को इलाज

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करनी होती है. फोन कॉल पर बताई गई लोकेशन के आधार पर मोबाइल पशु अस्पताल, बीमार पशु को निशुल्क इलाज मुहैया कराने पहुंच जाता है. प्रत्येक मोबाइल वेटनरी यूनिट में एक पशु चिकित्सक, पैरा वेटनरी स्टाफ का एक सदस्य और सहयोगी के रूप में वाहन चालक मौजूद होता है. मोबाइल वेटनरी यूनिट में पशु के रोगों की सामान्य जांच के अलावा पैथोलॉजी जांच करने और जरूरी दवा देने की सुविधा मौजूद रहती है.

और पढ़ें,

यूपी: मछली पालन के लिए मिलेगा 40 फीसदी अनुदान, चार साल के लिए मंजूर हुई योजना

सुपरफूड मोरिंगा के प्रोडक्ट्स सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानिए इनके बारे में

POST A COMMENT