
20वीं पशुगणना के मुताबिक ऊंटों की संख्या घट रही है. 21वीं पशुगणना के ताजा आंकड़े आने वाले हैं. लेकिन राजस्थान सरकार के मंत्री का बयान भी बताता है कि राजस्थान में ऊंटों की संख्या तेजी से घट रही है. यही वजह है कि ऊंटों की कम होती संख्या बड़ी परेशानी बनती जा रही है. ऐसा नहीं है कि ऊंटों की संख्या सिर्फ राजस्थान में ही कम हो रही है. हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत जहां भी ऊंट हैं वहां उनकी संख्या में गिरावट आ रही है. रेगिस्तान का जहाज के नाम से पहचान बनाने वाले ऊंट अब बहुत ही कम रह गए हैं.
हालांकि सबसे ज्यादा ऊंट राजस्थान में पाए जाते हैं. इसीलिए ऊंट को राजस्थान में राज्य पशु घोषित किया गया था. लेकिन अब राजस्थान समेत देखभर में ऊंटों की संख्या गिर रही है. गौरतलब रहे राजस्थान सरकार ने अपने एक साल पूरे होने के मौके पर भी ऊंटों की संख्या कम होने पर परेशानी जाहिर की थी.
राजस्थान के पशुपालन विभाग का कहना है कि कुछ वक्त पहले तक खासतौर पर पश्चि्मी राजस्थान के इलाकों में ऊंटों का बहुत महत्व था. वहां कृषि और ट्रांसपोर्ट के लिए ऊंट का बहुत इस्तेमाल होता था. खेती से जुड़ा हर छोटा-बड़ा काम ऊंट की मदद से किया जाता था. इसी तरह से माल ढुलाई हो या फिर सवारी के रूप में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो, उसके लिए भी ऊंट गाड़ी या फिर सीधे ही ऊंट पर बैठकर सफर किया जाता था. लेकिन अब दोनों ही क्षेत्रों में हुई हाईटेक तरक्की के चलते ऊंटों का इस्तेमाल कम हो गया है.
सरकार का कहना है कि मरू प्रदेश के गौरव राज्य पशु ऊंटों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में ऊष्ट्र संरक्षण एवं विकास मिशन के तहत ऊंटों के प्रजनन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए पशुपालन निदेशालय में अलग से एक मिशन का गठन किया गया है. इस मिशन के तहत ही और दूसरे काम भी किए जा रहे हैं. उनमे शामिल कार्यों में-
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today