Gujarat News: भैंस को कुत्ते ने काटा, खौफ में पूरा गांव, 38 लोगों ने लगवाया टीका

Gujarat News: भैंस को कुत्ते ने काटा, खौफ में पूरा गांव, 38 लोगों ने लगवाया टीका

कोबला गांव की भैंस में रेबीज़ पाए जाने के बाद ग्रामीणों में डर फैल गया. पागल भैंस का कच्चा दूध पीने वाले लोगों को अब टीका लगाया जा रहा है. पागल भैंस के कारण 38 ग्रामीणों को रेबीज़ रोधी टीका लगवाना पड़ा. इस घटना से किसानों और दूध उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा और सावधानी की सीख मिलती है.

Advertisement
Gujarat News: भैंस को कुत्ते ने काटा, खौफ में पूरा गांव, 38 लोगों ने लगवाया टीकाकोबला गांव में भैंसों में रेबीज फैलने से किसानों में दहशत

इंसानों के बाद अब भैंसें भी कुत्तों से परेशान नज़र आ रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों से कहा है कि वे सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाएं ताकि लोगों में फैली दहशत को कम किया जा सके. ऐसे में गुजरात के बरूच से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

आमोद तालुका के कोबला गांव में एक अनोखी और चिंताजनक घटना सामने आई है. गांव के पशुपालक जयेंद्रसिंह प्रवीणसिंह राज की भैंस को कुछ समय पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. काफी समय बाद उस भैंस में रेबीज़ (Rabies) के लक्षण दिखाई देने लगे. यह देखकर भैंस मालिक और गांव वाले बहुत परेशान हो गए. इस दौरान वह भैंस गर्भवती थी और उसने एक बछड़े को जन्म दिया. भैंस का दूध देखकर गांव के लोग निश्चिंत हो गए और कई लोगों ने कच्चे दूध से दही बनाकर खाना शुरू कर दिया. किसी को अंदाजा नहीं था कि यह दूध स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

तीन दिन बाद भैंस की मौत, फैली चिंता

दुर्भाग्य से, तीन दिन बाद भैंस की मौत हो गई. पशु चिकित्सक ने जांच के बाद पुष्टि की कि भैंस को रेबीज़ था. इसके बाद गांव में डर और चिंता का माहौल फैल गया, क्योंकि कई लोगों ने भैंस का कच्चा दूध पिया था.

38 ग्रामीणों को लगा रेबीज़ का टीका

भैंस के मालिक जयेंद्रसिंह राज और उनके परिवार को तुरंत रेबीज़ रोधी टीका लगाया गया. उन्होंने अपने दूध के ग्राहकों और गांव के अन्य लोगों को भी सावधान किया. डॉ मानसी, मेडिकल ऑफिसर, आमोद CHC की सलाह पर 38 ग्रामीणों को अब तक रेबीज़ का टीका लगाया जा चुका है, और और भी लोग टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं.

डॉक्टरों की चेतावनी

आमोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर डॉ. मानसी ने बताया कि भैंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुणे भेजी जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि भैंस की मौत का असली कारण क्या था. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कभी भी कच्चा दूध न पिएं, खासकर तब जब पशु में कोई बीमारी या असामान्य व्यवहार दिखे.

किसानों के लिए जरूरी सावधानियां

  • अगर किसी पशु को पागल कुत्ते या जंगली जानवर ने काटा हो, तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाएं.
  • ऐसे पशु का दूध, दही या घी किसी भी रूप में न उपयोग करें.
  • पशुपालक और परिवार को तुरंत रेबीज़ रोधी टीका लगवाना चाहिए.
  • पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण (Vaccination) कराते रहें.

कोबला गांव की यह घटना सभी किसानों और पशुपालकों के लिए एक सीख है. रेबीज़ जैसी बीमारी केवल जानवरों के लिए नहीं, बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा हो सकती है. इसलिए पशु स्वास्थ्य पर ध्यान देना, टीकाकरण कराना और स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है. (विक्की जोशी का इनपुट)

ये भी पढ़ें: 

उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 2% बढ़ने का अनुमान, महाराष्ट्र से पीछे रह सकता है राज्य
Paddy Procurement: दूसरे राज्‍य का धान नहीं बिक पाएगा पंजाब में...मान सरकार ने निकाली खास तरकीब

POST A COMMENT