मीटिंग में शामिल हुए पोल्ट्री एक्सपर्ट.Poultry Federation of India भारत में पहली बार VIV का पोल्ट्री एक्सपो होने जा रहा है. VIV सेलेक्ट इंडिया के नाम से ये एक्सपो साल 2026, अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली में इसका आयोजन किया जाएगा. एक्सपो को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हाल ही में एक्सपो के संबंध में नई दिल्ली में एक मीटिंग आयोजित की गई थी. जहां पोल्ट्री से जुड़े देशभर के दिग्गजों ने हिस्सा लिया. वहीं पोल्ट्री से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की गई है. इसमे खास था पोल्ट्री फीड और मुर्गियों से जुड़ी बीमारियों की जांच के लिए लैब की स्थापना.
साथ ही पोल्ट्री फीड में शामिल मक्का और सोयामील को लेकर भी बड़ी चर्चा हुई. गौरतलब रहे मक्का के दाम के चलते पोल्ट्री फीड महंगा होता जा रहा है. लगातार फीड के दाम बढ़ रहे हैं. महंगे फीड के चलते पोल्ट्री प्रोडक्ट की लागत निकालना मुश्किल हो गया है. कई छोटे-छोटे पोल्ट्री फार्म बंद हो रहे हैं. इस इस सीजन में तो महंगे पोल्ट्री फीड का असर अंडों के दाम पर भी पड़ा है.
पीएफआई एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग खासतौर पर एक्सपो के संबंध में बुलाई गई थी. जहां एक्सपो की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक के दौरान मौजूद पोल्ट्री एक्सपर्ट ने पोल्ट्री सेक्टर के अहम मामलों पर भी चर्चा की. जिसमें पोल्ट्री प्रोडक्ट अंडा-चिकन के संबंध में गलत जानकारी को दूर करने और पॉजिटिव कम्युनिकेशन को बढ़ावा देने पर बात हुई. इसके लिए एक पीआर और मीडिया स्ट्रेटेजी कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया. वहीं यशोभूमि, नई दिल्ली में 22 से 24 अप्रैल, 2026 को VIV Select India 2026 नाम से होने वाले पोल्ट्री एक्सपो के लिए भी कई प्रस्ताव रखे गए.
एक्सपो का नेशनल और इंटरनेशन प्रमोशन कैसे हो. रोड शो, कांफ्रेंस, स्टॉल बुकिंग, इवेंट में भागीदारी बढ़ाने और विजिटर्स को एक्सपो से जोड़ने पर भी गहन चर्चा हुई. इस मौके पर पानीपत, हरियाणा में पोल्ट्री फीड और मुर्गियों से जुड़ी बीमारियों की जांच के लिए लैब स्थापना पर भी चर्चा की गई.
पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा ने बताया कि एक्सपो में 150 कंपनियों के आने का लक्ष्य रखा गया है. इसमे से करीब 25 फीसद कंपनियां विदेशी होंगी. साथ ही पोल्ट्री के हर क्षेत्र से जुड़े करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. ये खासतौर से एनिमल प्रोटीन और पशुधन उद्योग के लिए डिज़ाइन किया गया एक फीड टू फूड ट्रेड शो है. यह ऐतिहासिक आयोजन पशु पोषण और चारा मिलिंग से लेकर पशु स्वास्थ्य समाधान और सप्लाई चेन का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को आपस में जोड़ेगा.
वहीं VNU यूरोप की वैश्विक विशेषज्ञता और नेटवर्क के साथ भारतीय बाज़ार की हमारी गहरी समझ को मिलाकर हम एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो इननोवेशन को बढ़ावा देगा. रणनीतिक साझेदारी के एक उत्पाद के रूप में VNU यूरोप और पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ़ इंडिया VIV सेलेक्ट इंडिया 2026 प्रस्तुत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today