उत्तर प्रदेश में नई दुग्ध क्रांति के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं नंदनी कृषक समृद्धि योजना को अनुमोदन प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 621 विकास खंडों में एक-एक उच्च तकनीकी की नई दुग्ध उत्पादक समिति को गठित करने का निर्णय लिया गया है.
उत्तर प्रदेश में गौ- संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन स्कीम के अंतर्गत दूसरे प्रदेशों से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों गीर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति के क्रय पर अधिकतम 40 हजार का अनुदान प्रदान किया जाएगा. एक दुग्ध उत्पादक अधिकतम 2 गायों की एक पशुपालन इकाई के लिए पात्र होगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वदेशी नस्ल ( गीर, साहीवाल , थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी) के प्रगतिशील गौ-पालक को निर्धारित लैब के मानक के अनुसार 10 से 15000 की प्रोत्साहन राशि डी वी टी के माध्यम से प्रदान की जाएगी. इस योजना में प्रगतिशील महिला गौ-पालको को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. सरकार की इस योजना के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों के गौ-वँशीय पशुओं में नस्ल सुधार होगा. नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत गौ-वंशीय पशुओं में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु 25 गायों की डेयरी स्थापित करने पर अधिकतम 31.25 लाख रुपए प्रति इकाई का अनुदान प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :PM Kisan: परेशान न हों किसान, ये तरकीब अपनाएं तो पीएम किसान का जरूर मिलेगा पैसा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में डेयरी सेक्टर में नवीन उद्योगों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय किसानों के अतिरिक्त आय का एक प्रमुख साधन है. प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाए रखने के लिए 1000 करोड़ की लागत से नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत की गई है. मिशन के अंतर्गत दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा दुग्ध उत्पादकों को गांव में ही उनके दूध को उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वही उन्होंने बताया कि मिशन समिति में दान देने वाले व्यक्तियों को आयकर में 80G के तहत छूट प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशिभूषण लाल सुशील के द्वारा बताया गया कि नंदबाबा दुग्ध मिशन से नई श्वेत क्रांति आयेगी. उन्होंने बताया कि नंदबाबा दुग्ध मिशन के तहत 'गौ से ग्राहक तक दुग्ध मूल्य श्रृंखला' में संवर्धन करके नई श्वेत क्रांति लाई जाएगी. नंदिनी कृषक समृद्धि योजना द्वारा गौ-पालको को 25 स्वदेशी उन्नति लगाए उपलब्ध कराई जाएगी जिससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और राज्य सरकार के संकल्प पत्र की परिकल्पना भी सरकार होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today