Murrah Buffalo: राज्य सरकारों की पहली पसंद है ये खास नस्ल की भैंस, खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे करें पहचान 

Murrah Buffalo: राज्य सरकारों की पहली पसंद है ये खास नस्ल की भैंस, खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे करें पहचान 

Murrah Buffalo Breed एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो मुर्रा नस्ल की भैंस की डिमांड सिर्फ हरियाणा ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी है. राज्य सरकारें खुद अलग-अलग स्कीम के तहत मुर्रा भैंस की खरीदकर उन्हें पशुपालकों के बीच वितरित करती हैं. एक आंकड़े के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार सबसे ज्यादा मुर्रा भैंस खरीदती है.

Advertisement
Murrah Buffalo: राज्य सरकारों की पहली पसंद है ये खास नस्ल की भैंस, खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे करें पहचान  मुर्रा भैंस

Murrah Buffalo Breed दूध उत्पादन, पशुपालन बढ़ाने और और पशुपालकों की मदद के लिए राज्यों की सरकार भी कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. कुछ ऐसी योजनाएं भी होती हैं जिसके तहत पशुपालकों को दुधारू पशु दिए जाते हैं. ऐसी ही कुछ योजनाओं के लिए राज्य सरकारें मुर्रा नस्ल की भैंस पर ज्यादा भरोसा कर रही हैं. खासतौर पर हरयिाणा से मुर्रा भैंसें खरीदकर पशुपालकों के बीच बांटी जा रही हैं. गौरतलब रहे मुर्रा नस्ल की भैंस दूसरी नस्ल की भैंसों के मुकाबले ज्यादा दूध देती हैं. दूध की क्वालिटी भी औरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है. 

इसलिए ज्यादातर राज्यों में सरकार डेयरी योजना के तहत पशुपालकों को मुर्रा भैंस बांट रही हैं. मुर्रा भैंस एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र सिंह का कहना है कि हरियाणा में मुर्रा भैंस की सबसे ज्यादा संख्या है. सबसे ज्या‍दा मुर्रा भैंस जींद, पानीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, महेन्द्र गढ़, नारनौल और झज्जर में पाई जाती हैं. रोहतक से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भेजी जाती हैं.

बाजार में ऐसे करें प्योर मुर्रा भैंस की पहचान 

  • मुर्रा भैंस गहरे काले रंग की होती है. 
  • सींग छोटा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ता हुआ होता है. सींग चपटे होते हैं. 
  • भैंस की आंखे काली और उभरी हुई होती हैं. जबकि भैंसे की आंखे थोड़ी सिकुड़ी हुई होती हैं. 
  • पूंछ की लम्बाई 6 इंच तक होती है. 
  • मुर्रा भैंस का शरीर भारी और पच्चर के आकार का होता है. 
  • गर्दन पतली और लम्बी होती है, जबकि भैंसे की गर्दन मोटी और भारी होती है. 
  • मुर्रा भैंस के कान अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं.  
  • मुर्रा भैंस की लम्बाई 148 सेमी और भैंसे की 150 सेमी होती है. 
  • मुर्रा भैंस की ऊंचाई 133 सेमी और भैंसे की 142 सेमी होती है. 
  • जन्म के वक्त मादा का वजन 30 किलो और नर का वजन 31.7 किलो तक होता है. 
  • वयस्क मुर्रा भैंस का वजन 350-700 किलो और नर का वजन 400-800 किलो तक होता है.

ये भी हैं मुर्रा भैंस की खासियत  

  • मुर्रा भैंस का होम टाउन रोहतक, हिसार, झज्जर, जींद, गुड़गांव, फतेहबाद, हरियाणा और दिल्ली है. 
  • मुर्रा नस्ल की भैंस चीन, श्रीलंका, मलेशि‍या, बांग्लादेश, बुल्गारिया, थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशि‍या, ब्राजील, म्यांमार और वियतनाम में भी पाली जाती हैं. 
  • सामान्य मुर्रा भैंस 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक में मिल जाती है.
  • मुर्रा भैंस पहला बच्चा देने के बाद हर रोज 12 से 15 लीटर दूध देती है. 
  • मुर्रा भैंस के लिए कच्चे फर्श और पक्की दीवारों वाला हवादार शेड होना चाहिए. 
  • मुर्रा भैंसों को बरसीम, जई, सरसों, बाजारा, ज्वार और क्लस्टर बीन खि‍लाए जाते हैं. खली, दलिया और गेहूं-दाल का भूसा भी खि‍लाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना 

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

POST A COMMENT