किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में हो रही समस्या तो करें ये कामडेयरी सेक्टर तेजी से बढ़ता हुआ फूड इंडस्ट्री का एक बड़ा सेक्टर है. हर साल इसमे बढ़ोतरी हो रही है. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने भी इस बात पर मुहर लगाते हुए आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. मंत्रालय का कहना है कि आज डेयरी सेक्टर 19 लाख करोड़ का है. लेकिन आने वाले आठ साल में डेयरी सेक्टर के 57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है. और ये सब मुमकिन होगा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से. गौरतलब रहे खेती किसानों की तरह से केन्द्र सरकार पशुपालकों और मछली पालन करने वालों की इनकम दोगुना करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के साथ ही उन्हें रियायती दरों पर लोन भी दिया जा रहा है. यहां तक की पशुपालकों को भी केसीसी का फायदा दिया जा रहा है. अभियान चलाकर पशुपालकों को केसीसी बांटे जा रहे हैं. उन्हें केसीसी के फायदे गिनाए जा रहे हैं. जिससे पशुपालक लोन लेकर पशुओं की संख्या को बढ़ा सके और दूध बेचने के साथ ही उसके प्रोडक्ट भी बना सके.
जानकारों की मानें तो केसीसी का फायदा उठाकर किसान रियायती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. ये लोन पशुपालन, पोल्ट्री और मछली पालन करने में मदद करता है. केसीसी से पशुधन बीमा, व्यक्तिगत बीमा, संपत्ति बीमा और स्वास्थ्य बीमा (जहां भी उत्पाद उपलब्ध है) का लाभ लेने का विकल्प होता है. यह लो रिवॉलविंग नकद लोन के रूप में होता है, जिससे किसान अपनी नकदी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. केसीसी से लोन लेकर किसान पशुपालन करें और कृषि के अलावा अपनी आय का एक और जरिया बनाएं.
बीते कुछ वक्त पहले लोकसभा में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा किसान केसीसी का फायदा उठाकर खेती के साथ पशुपालन को बढ़ा रहे हैं. ऐसे राज्यों में हरियाणा में 2.16 लाख, हिमाचल प्रदेश 70 हजार, जम्मू-कश्मीर 2.19 लाख, पंजाब 3.79 लाख और राजस्थान में 6.28 लाख किसानों ने KCC का पशुपालन में इस्तेमाल किया गया है. वहीं बिहार में 2.90 लाख, मध्य प्रदेश 2.20 लाख, उत्तर प्रदेश में 6.12 लाख, गुजरात 4.75 लाख, महाराष्ट्र एक लाख, कर्नाटक में 2.21 लाख, तमिलनाडु 7.14 लाख लोगों ने KCC लिया है. अगर इन सभी राज्यों के केसीसी आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो 47 लाख से ज्यादा केसीसी का इस्तेमाल पशुपालन में कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड
ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today