MP News: वेटरनरी यूनिवर्सिटी में रिसर्च के नाम पर 3.5 करोड़ का खेल, किसानों तक नहीं पहुंचा फायदा

MP News: वेटरनरी यूनिवर्सिटी में रिसर्च के नाम पर 3.5 करोड़ का खेल, किसानों तक नहीं पहुंचा फायदा

जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में गोबर-गौमूत्र से रिसर्च के नाम पर मिले 3.5 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आया है. जांच में किसानों को प्रशिक्षण और ठोस रिसर्च शून्य पाई गई, जबकि करोड़ों रुपये गाड़ियों, यात्राओं और सुविधाओं पर खर्च होने के आरोप लगे हैं.

Advertisement
वेटरनरी यूनिवर्सिटी में रिसर्च के नाम पर 3.5 करोड़ का खेल, किसानों तक नहीं पहुंचा फायदारिसर्च फंड घोटाला

जबलपुर से एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसने मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में चल रही धांधलियों का खुलासा किया है. आरोप है कि सरकारी रिसर्च और प्रशिक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन इसका फायदा शोध या किसानों तक नहीं पहुंचा. आरोप है कि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि से जिम्मेदार अधिकारी ऐश करते रहे.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय इन दिनों एक बड़े घोटाले को लेकर सुर्खियों में है. गोबर-गौमूत्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर रिसर्च के नाम पर मिले 3.5 करोड़ रुपये में से बड़ा हिस्सा कथित तौर पर गलत कामों में खर्च कर दिया गया. जैसे ही इस मामले की जांच शुरू हुई, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. 

दरअसल, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान योजना के तहत साल 2011 में जबलपुर के नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय ने पंचगव्य को बढ़ावा देने और गाय के गोबर, गौमूत्र और दूध से कैंसर जैसी बीमारियों पर रिसर्च के लिए सरकार से 8 करोड़ 74 लाख रुपये की मांग की थी. सरकार ने इसके लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर किए. इस राशि से रिसर्च, पंचगव्य का प्रचार और किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली. न तो कोई ठोस रिसर्च हुई और न ही किसानों को अपेक्षित प्रशिक्षण मिला. 

इसके विपरीत, अधिकारियों द्वारा इस फंड के दुरुपयोग के आरोप सामने आए. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 2011 से 2018 के बीच शासन से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग किया गया. रिसर्च फंड से महंगी गाड़ियां और यात्राएं की गईं, जबकि प्रोजेक्ट में इसका कोई प्रावधान नहीं था. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज या तो नष्ट कर दिए गए या जानबूझकर जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराए गए.

लाखों रुपये का हुआ गबन

जांच के दौरान उस लैब का भी निरीक्षण किया गया, जहां पंचगव्य योजना के तहत मशीनें रखी गई थीं और गाय के गोबर से अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जाने का दावा किया गया था. लेकिन लैब की हालत किसी खंडहर जैसी नजर आई. लाखों रुपये की महंगी मशीनों के नाम पर केवल गमले और दीए बनाने की कुछ साधारण मशीनें ही दिखाई दीं. 

जांच में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

जांच में सामने आया कि-

  • 1 करोड़ 92 लाख रुपये गोबर, गौमूत्र, गमले, कच्चे माल और मशीनों की खरीद में खर्च दिखाए गए.
  • जबकि इन मशीनों की बाजार कीमत केवल 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
  • रिसर्च के नाम पर गोवा समेत अन्य शहरों की हवाई यात्राएं की गईं.
  • करीब 7 लाख 38 हजार रुपये की एक कार भी खरीदी गई.
  • साढ़े 2 लाख रुपये पेट्रोल, डीजल पर खर्च किए गए.
  • वाहन मेंटेनेंस पर 2 लाख रुपये खर्च किए गए.
  • ड्राइवरों की सैलरी पर 2 लाख 22 हजार रुपये खर्च कर दिए गए.
  • 3 लाख 50 हजार रुपये मजदूरों के भुगतान के रूप में दर्शाए गए.
  • लगभग 15 लाख रुपये के टेबल और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे गए.

घोटाले से यूनिवर्सिटी का इनकार

हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है. जब कुल सचिव से रिपोर्ट को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने साफ कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार वित्तीय गड़बड़ी से इनकार करता रहा.

करोड़ों के दुरुपयोग के आरोप

जांच में करोड़ों के दुरुपयोग के आरोप, दस्तावेजों के गायब होने और जमीनी स्तर पर रिसर्च शून्य होने के बावजूद सवाल अब भी जस के तस हैं. जिन पैसों से किसानों को प्रशिक्षण और देश को नई रिसर्च मिलनी थी, वही पैसा अफसरों की गाड़ियों, यात्राओं और सुविधाओं पर खर्च होता रहा. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कब और कैसी कार्रवाई होती है, या फिर ये फाइल भी बाकी घोटालों की तरह दफ्तरों में धूल फांकती रह जाएगी.

जबलपुर से सामने आया ये मामला सिर्फ एक विश्वविद्यालय का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में चल रही कथित लापरवाही और जवाबदेही की कमी की तस्वीर पेश करता है. रिसर्च के नाम पर करोड़ों का खेल और नतीजा शून्य. अब सवाल ये है कि क्या सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी या फिर सरकारी पैसों के इस कथित दुरुपयोग पर भी पर्दा डाल दिया जाएगा.

POST A COMMENT