अभी तक आपने करोड़ों की गाड़ी रखने वालों के बारे में सुना होगा. हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें महंगी चीजें रखने का बहुत शौक होता है. वह देश के कोने-कोने से महंगी-महंगी चीजें मंगवाता है और अपनी पसंद के अनुसार रखता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास करोड़ों की कार या बंगला नहीं बल्कि 10 करोड़ की भैंस है. जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चल रहा है, कृषि एवं पशु मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान यहां अपने पशुओं को लेकर पहुंच रहे हैं. इन पशुओं में हरियाणा का 5 फुट 7 इंच और 16 क्विंटल का घोलू 2 नाम का भैंस भी शामिल है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस भैसे की कीमत 10 करोड़ रुपये तक लगाई जा चुकी है. आपको बता दें इस भैंसे की सीमेन की मांग पूरे भारत में है.
हरियाणा के पानीपत निवासी घोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह घोलू 2 को कई पशु मेला में लेकर अब तक पहुंचे चुके हैं. नरेंद्र की माने तो घोलू 2 की मां का नाम राणी, पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू है. घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं. जबकि घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है ओर हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीता है.
घोलू 2 के मालिक नरेंद्र ने बताया कि घोलू 2, दिन में 30 किलो हरा सूखा चारा और 10 किलो चने खाता है. जिसमें तकरीबन 30 हजार रुपये महीने का खर्चा आता है. जबकि घोलू 2, 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर देता है.
ये भी पढ़ें: Wheat Production: गेहूं उत्पादन में 5 मिलियन टन तक गिरावट! FCI एमडी ने जारी किया अनुमान
घोलू 2 बुल है जिस वजह से इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई जा रही है. यह कीमत कई एजेंसियों के द्वारा लगाई जा चुकी है. वहीं नरेंद्र बताते हैं कि उन्हें घोलू से 30, 40 करोड़ इनकम होती है. वो कैसे आइए जानते हैं. दरअसल देश में उन्नत नस्ल वाले भैंसों के सिमेन की कीमत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में घोलू 2 के सिमेन की मांग देश में कई ज्यादा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today