Fish Farming: मछली पालन में छुपा है करोड़ों का मुनाफा, इन 5 नस्लों से करें शुरुआत

Fish Farming: मछली पालन में छुपा है करोड़ों का मुनाफा, इन 5 नस्लों से करें शुरुआत

अगर आप मछली पालन से कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो जानिए उन 5 मछलियों के बारे में जिनकी बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है. इन मछलियों का पालन कर आप बन सकते हैं लखपति.

Advertisement
Fish Farming: मछली पालन में छुपा है करोड़ों का मुनाफा, इन 5 नस्लों से करें शुरुआतमछली पालन से कमाएं अच्छा मुनाफा

अगर आप खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो मछली पालन (Fish Farming) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. खास बात ये है कि कुछ मछलियों की नस्लें ऐसी हैं जो बहुत तेजी से बढ़ती हैं और बाज़ार में इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. अगर आप इनका सही तरह से पालन करें, तो आप कम समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 मछलियों के बारे में जिनका पालन बेहद लाभदायक हो सकता है.

1.रोहू मछली (Rohu Fish)

रोहू मछली का पालन भारत में सबसे ज्यादा होता है. यह मछली 8 से 10 महीनों में पूरी तरह से तैयार हो जाती है. इसका स्वाद और पौष्टिकता इसे बाज़ार में काफी लोकप्रिय बनाते हैं. इसकी ग्रोथ तेजी से होती है और किसानों को इससे दोगुना मुनाफा मिलता है.

2.कतला मछली (Katla Fish)

कतला मछली कम खर्चे में तैयार हो जाती है और इसकी मार्केट डिमांड बहुत ज्यादा है. यह मछली मुख्यतः बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा में पाई जाती है. इसका आकार बड़ा होता है और स्वाद भी बेहतरीन होता है, इसलिए इसे आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है.

3.मृगल मछली (Mrigal Fish)

मृगल मछली एक अच्छी क्वालिटी वाली प्रजाति है जिसे तालाब में पालना आसान होता है. इसे डालने के 8 महीनों के अंदर निकाला जा सकता है, और एक किलो तक वजन लाने में लगभग 10 महीने लगते हैं. इसकी ग्रोथ भी अच्छी होती है और यह बाजार में अच्छा दाम देती है.

4.कॉमन कार्प (Common Carp)

इस मछली का वैज्ञानिक नाम Cyprinus Carpio है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा पाली जाने वाली मीठे पानी की मछलियों में से एक है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह खराब पानी में भी सर्वाइव कर लेती है. इसकी ग्रोथ भी तेजी से होती है और इसे कई बार दूसरी मछलियों के साथ भी पाला जा सकता है.

5.सिल्वर कार्प (Silver Carp)

सिल्वर कार्प एक विदेशी नस्ल की मछली है जो छोटे-छोटे सिल्वर रंग के शल्कों से पहचानी जाती है. यह मछली बहुत तेजी से बढ़ती है और इसके लिए साफ और ऑक्सीजन युक्त पानी जरूरी होता है. इसकी ग्रोथ रेट बहुत तेज होती है, इसलिए यह कम समय में अच्छा वजन पकड़ लेती है.

मछली पालन से बनें लखपति

अगर आप सही योजना और थोड़े से निवेश के साथ इन मछलियों का पालन शुरू करते हैं, तो आप कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई कर सकते हैं. बाजार में इन मछलियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे इनके रेट भी अच्छे मिलते हैं. यह काम आप छोटे तालाब या कृत्रिम टैंक में भी शुरू कर सकते हैं.

POST A COMMENT