
अनाज का प्रतीकात्मक फोटो.Foodgrain Loss अक्सर इस तरह की खबरें पढ़ने में आती हैं कि किसी गोदाम में चूहे हजार टन अनाज खा गए. खुले में रखे अनाज को चिडि़या और कबूतर चट कर गए. इतना ही नहीं पुलिस थानों में तो गायब शराब के चूहों द्वारा पीने के आरोप लगते हैं. जैसे झारखंड में एक थाने के मालखाने से 800 बोतल शराब गायब थी, जिसका आरोप चूहों पर लगा था कि चूहे इस शराब को पी गए. अगर अभी ताजा खबर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 2600 टन धान घोटाले के आरोप लग रहे हैं. जब मामला खुला तो अफसर सफाई दे रहे हैं कि कुछ तो धान की नमी कम हो गई. और बाकी का धान चूहे और पक्षी खा गए.
जैसा हमने बताया कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब चूहों और पक्षियों पर टनों के हिसाब से अनाज खाने का आरोप लगा हो. लेकिन आप जानते हैं कि जिस चूहे पर और जिन पक्षियों पर हजारों टन अनाज खाने का आरोप लग रहा है, वो असल में रोजाना कितना अनाज (दाना) खाते हैं. क्या चूहे शराब पीते हैं, क्या चूहे और पक्षी इतना अनाज खा सकते हैं जितना इन पर आरोप लगता है. ये फैक्ट जानने के लिए किसान तक ने बात की बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (बासू), पटना के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत सिंह से.
वीसी डॉ. इन्द्रजीत सिंह का कहना है कि एक सामान्य चूहा 15 से 20 ग्राम अनाज रोजाना खा सकता है. वैसे चूहे को खाने में और भी बहुत सारी चीजें पसंद होती हैं, लेकिन भूख के दौरान जो मिल जाए. अब ऐसे में हम चूहे की खुराक की अधिकत्तम मात्रा 20 ग्राम को मान लेते हैं. अब बात करते हैं छोटी चिडि़या की. चिडि़या 3 से 9 ग्राम तक दाना खा लेती है. ऐसे में यहां भी अधिकत्तम आंकड़ा 9 ग्राम को मान लेते हैं. अब आते हैं बड़े पक्षी कबूतर और कौव्वा, कबूतर 30 से 60 और कौव्वा 300 ग्राम तक दाना खा लेते हैं.
डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि चूहा पी लेता है, लेकिन एक एमएल से ज्यादा नहीं. अगर चूहा कहीं शराब पी रहा है तो वो एक एमएल से ज्यादा नहीं पीएगा. और अगर इससे ज्यादा पीता है तो उसकी तबियत खराब हो जाएगी. उसके कुछ अंग खराब हो जाएंगे और चूहे की मौत भी हो सकती है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 10 महीने में 26 सौ टन अनाज गायब हुआ है. अब ये ठीकरा चूहों और पक्षियों पर फोड़ा जा रहा है. आइए जानते हैं कि रोजाना कितने चूहे, चिडि़या, कबूतर और कौव्वे अनाज खाने पर लगेंगे तब जाकर 10 महीने में 26 सौ टन अनाज निपटेगा. आरोप है कि 10 महीने यानि 300 दिन में 26 सौ टन अनाज बर्बाद हो गया. आरोप चूहे और पक्षियों पर है. अब जरा देखते हैं कि 300 दिन में कितने चूहे और पक्षी 26 सौ टन अनाज खाते हैं.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today