कमाल की भैंस! कीमत में फॉर्च्यूनर और थार को देती है मात, खुराक भी ऐसी कि रह जाएंगे दंग

कमाल की भैंस! कीमत में फॉर्च्यूनर और थार को देती है मात, खुराक भी ऐसी कि रह जाएंगे दंग

हरियाणा के जुई गांव निवासी संजय के पास एक ऐसी भैंस है जिसकी कीमत फॉर्च्यूनर और थार को भी मात देती है. संजय की मानें तो धर्मा की कीमत कुछ दिन पहले 46 लाख रुपये लग चुकी है. पर संजय इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचना चाह रहे हैं.

Advertisement
कमाल की भैंस! कीमत में फॉर्च्यूनर और थार को देती है मात, खुराक भी ऐसी कि रह जाएंगे दंगकमाल की भैंस! कीमत में फॉर्च्यूनर और थार को देती है मात

हरियाणा में कहावत है कि जिसके घर काली, उसकी रोज दिवाली. इसी को देखते हुए हरियाणा में भैंस पालन पर जोर है. यहां के किसान अच्छी नस्ल की महंगी भैंस पाल रहे हैं, जो लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर से भी कहीं ज़्यादा महंगी हैं. ऐसी ही एक भैंस है जिसकी उम्र महज तीन साल है. ये भैंस जुई गांव निवासी संजय की है. संजय ने अपनी भैंस को बच्चों की तरह पाला है. इस भैंस का नाम धर्मा है. संजय की धर्मा भैंस महज तीन साल में पहली ब्यांत में ही 15 किलो दूध देती है. इस भैंस की क़ीमत और खुराक जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

अभी हरियाणा में फॉर्च्यूनर और थार जैसी गाड़ियों का खूब प्रचलन है. लोग लाखों रुपये खर्च करके ये गाड़ियां लेकर अपनी शान समझते हैं. पर संजय की ये धर्मा भैंस फॉर्च्यूनर और थार को भी मात देती है. दरअसल इस धर्मा भैंस की दो कीमत लग चुकी है, जिस कीमत में संजय इसे बेचना चाहता है, उसमें फ़ॉर्च्यूनर ही नहीं, साथ में थार भी आ सकती है.  

सुंदरता के कई खिताब जीत चुकी है ये भैंस

संजय की मानें तो धर्मा की कीमत कुछ दिन पहले 46 लाख रुपये लग चुकी है. पर संजय इसे कम से कम 61 लाख रुपये में बेचना चाह रहे हैं. कीमत के साथ ही इस भैंस की खुराक की बात करें तो संजय अपनी धर्मा को जन्म से ही हरा चारा, बढ़िया दाना और सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं. साथ में इसकी देखभाल और सेवा लाजवाब करते हैं. इसके चलते धर्मा आसपास के जिलों सहित कई बार पंजाब और यूपी में भी सुंदरता में कई खिताब जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Haryana News: क्या कीट खा गए कपास की फसल? सरकार दे रही 30000 रुपये मुआवजा, 30 तक करें अप्लाई 

धर्मा सुंदरता के मामले में भैंसों की रानी

धर्मा भैंस के मालिक संजय ही नहीं, बल्कि पशु चिकित्सक रितिक भी उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता के मामले में भैंसों की रानी है. साथ में ये भैंस हाथी के बच्चे जैसी लगती है. उन्होंने कहा कि ये भैंस सुंदरता और नस्ल को लेकर शायद हरियाणा की सबसे बेहतर भैंस है. उन्होंने कहा कि धर्मा 61 लाख रुपये में नहीं, बल्कि इससे भी ज़्यादा कीमत में बिकेगी.

किसानों को करना चाहिए पशुपालन

डॉ रितिक ने कहा कि भले आज खर्च के चलते खेती ज्यादा फायदे का सौदा नहीं है. पर प्रगतिशील किसान खेती के साथ पशुपालन कर आज सालाना लाखों रुपये कमा रहे हैं. पर ऐसे किसानों की संख्या नाममात्र है. ऐसे में ज़रूरत है कि हर किसान मेहनत और समझ के साथ संजय बनने की कोशिश करें. 

POST A COMMENT