हापुड़ कार्तिक मेले में भैंसा बग्गी दौड़ पर रोक, बढ़ावा देने के मामले में 18 यूट्यूबर्स पर केस दर्ज

हापुड़ कार्तिक मेले में भैंसा बग्गी दौड़ पर रोक, बढ़ावा देने के मामले में 18 यूट्यूबर्स पर केस दर्ज

कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कुछ युवा पशुओं की दौड़ लगाकर बेजुबानों की जान की बाजी लगा देते हैं. ऐसे में आम श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस बार पुलिस ने पशु दौड़ रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है.

Advertisement
हापुड़ कार्तिक मेले में भैंसा बग्गी दौड़ पर रोक, बढ़ावा देने के मामले में 18 यूट्यूबर्स पर केस दर्जभैंसा बग्गी दौड़ पर रोक

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मिनी कुंभ  कहे जाने वाले गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले की शुरुआत हो गई है. इस मेले से पहले गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने भैंसा बुग्गी दौड़ को बढ़ावा देने वाले 18 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि कार्तिक मेले में भैंसा बग्गी दौड़ के नाम पर कुछ युवा पशुओं की दौड़ लगाकर बेजुबानों की जान की बाजी लगा देते हैं. इस बार पुलिस ने कार्तिक मेले के दौरान पशु दौड़ रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है.

18 यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज

कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कुछ युवा पशुओं की दौड़ लगाकर बेजुबानों की जान की बाजी लगा देते हैं. ऐसे में आम श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस बार पुलिस ने पशु दौड़ रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है. पुलिस ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से पशु दौड़ को बढ़ावा देने वाले 18 यूट्यूबर्स के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है, साथ ही एक यूट्यूबर को जेल भेजा गया है.

भैंसा बुग्गी की दौड़ पर प्रतिबंध

प्रति वर्ष गढ़मुक्तेश्वर के गंगा किनारे खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक मेले में लाखों की संख्या में अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां बड़ी संख्या में युवा भैंसा बग्गी से पहुंचते हैं. इस दौरान रास्ते में शर्त लगाकर भैंसा दौड़ कराई जाती है, जिसमें उन्हें शराब पिलाकर क्रूरता से दौड़ाया जाता है. इसी प्रतिस्पर्धा में हार-जीत के कारण आपसी मनमुटाव होने से अप्रिय घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. वहीं, रास्तों पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने भैंसा बुग्गी की दौड़ पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात की है.

एक यूट्यूबर को भैजा गया जेल 

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेला स्थल पर पहुंचे मेरठ के एडीजी जॉन भानु भास्कर ने बताया कि मेले में भैंसा बग्गी दौड़ रोकने के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं. मेले के नाम पर अमानवीय, क्रूर प्रथा को करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और ऐसे उपद्रवी लोगों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है और एक यूट्यूबर्स को जेल भी भेजा गया है.

POST A COMMENT