Azam Khan Reality Check: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) के रामपुर में स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की तरफ से छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री आजम खान ने आयकर अधिकारियों को बताया है कि उनकी भैंसों की डेयरी के जरिए दूध बेचने से उन्हें एक दिन का 20,000 रुपये आता है, जिससे वो घर चलाते हैं. आजम खान के दावों में कितनी सच्चाई है, इसलिए इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक की टीम ने प्रदेश के कुछ डेयरी संचालकों से बातचीत की.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में डेरी चलने वाले दिलराज सिंह बताते हैं कि देहात क्षेत्र में ₹50 लीटर दूध बिकता है जबकि शहर में 60 से ₹70 लीटर है. ₹20000 प्रतिदिन कमाने के लिए 300 से 4 से लीटर दूध प्रतिदिन पैदा होना चाहिए. इसके लिए 65 से 70 भैसों की जरूरत होगी. उधर, गोमतीनगर में डेरी चलने वाले पंकज मिश्रा ने बताया कि ₹20000 कमाने के लिए कम से कम 50-60 भैंस होनी चाहिए तब जाकर 300 से लेकर 350 लीटर दूध होगा. इसके लिए 2 से 5 एकड़ की जमीन भी होनी चाहिए. क्योंकि इतनी ज्यादा भैंसों के लिए चारे की भी आवश्यकता होगी. एक भैंस मैक्सिमम 6 से 8 लीटर प्रतिदिन दूध देती है. दूध का रेट भी 60 से ₹70 होना चाहिए तब कितनी कमाई हो सकती है. यह सिर्फ कमाई का है जबकि अगर मुनाफे की बात की जाए तो यह आंकड़ा डबल हो जाएगा. क्योंकि 1 लीटर दूध पर मुनाफा 25 से 30 फ़ीसदी ही होता है.
सेवई में डेरी चलने वाले सर्वजीत यादव ने बताया कि कोई भी भैंस पूरे साल दूध नहीं देती एक भैंस एवरेज रूप से 7 से 8 लीटर दूध प्रतिदिन दे पाती है. प्रतिदिन ₹20000 की कमाई करने के लिए 60 से 65 भैसों का बाड़ा होना चाहिए, जिनसे 350 लीटर दूध होना चाहिए. इसी क्रम में लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में डेयरी संचालक जैद मोहम्मद उर्फ भाऊ ने बताया कि हमारे पास मौजूदा वक्त में 35 भैंस है. एक दिन में सुबह-शाम मिलाकर 100 लीटर दूध पैदा होता है. उन्होंने कहा कि कुछ भैंस और गाय दूध नहीं देती, ऐसे में मुझे एक दिन में 5 हजार रुपये आय हो जाती है. जिसमें चारा और अन्य खर्च भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- UP सरकार 75 जिलों में लगाएगी 30 हजार सोलर पंप, किसानों को देने होंगे 5 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
इसी कड़ी में स्पोर्ट्स कॉलेज के रहने वाले जय प्रकाश यादव ने बताया कि हमारे पास हरदोई जिले में 20-25 गाय और भैंस है. लेकिन 20 हजार रुपये की आय प्रतिदिन नहीं होती है. यादव ने कहा कि एक दिन में 20 हजार रुपये की कमाई करने के लिए कम से कम 65-70 भैंस होनी चाहिए. वहीं 400 लीटर दूध सुबह-शाम मिले. वहीं एक लीटर भैंस का दूध 60 रुपये है. जबकि गाय का दूध 55 रुपये प्रति लीटर है. उन्होंने भी यही कहा कि कई भैंस-गाय रोजाना दूध नहीं देती. ऐसे में खर्चा निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है. फिलहाल आजम के दावों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच इनकम टैक्स कर रही है, क्योंकि सपा नेता ने पूछताछ में आयकर अधिकारियों को अपनी आय का जरिया भैंसों से दूध बेचकर बताया है.
बता दें कि आजम खान के घर से आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पूरी करने के बाद अधिकारी और सुरक्षा कर्मी निकल चुके हैं. लगभग 60 घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग ने आजम खान और उनके परिवार से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े लेनदेन की जानकारी ली. इसके साथ ही उनकी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. इस दौरान आजम खान की पत्नी और उनके बेटों से भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की. इस पूछताछ में आयकर विभाग को क्या मिला इसे लेकर एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पूरी जानकारी मुख्यालय से दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ganga River: बनारस में गंगा के जलस्तर में आया उफान, 84 घाटों का आपसी संपर्क टूटा
गाजियाबाद पहुंचे एसपी नेता आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा स्तर बहुत छोटा है. मुर्गी चोर, बकरी का, भैंस का चोर हूं, लेकिन मेरे ऊपर दफा डकैती की लगी है. मेरे ऊपर शराब की दुकान और मेरी पत्नी जो की एसोसिएट प्रोफेसर है उनके ऊपर शराब की दुकान से 16900 लूटने का मुकदमा है. एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड की जा रही है. एक चोर के ऊपर इनकम टैक्स की रेड? असल में आजम खान आज किसान नेता हरेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today