UP News: बरेली में किसानों ने आवारा पशु खड़ा कर मंत्री धर्मपाल सिंह का रोका काफिला, जानें पूरा माजरा

UP News: बरेली में किसानों ने आवारा पशु खड़ा कर मंत्री धर्मपाल सिंह का रोका काफिला, जानें पूरा माजरा

पुलिस ने दौड़कर ग्रामीणों को सड़क से हटाने की कोशिश की. लेकिन किसान नहीं हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इस दौरान किसानों की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कहासुनी भी हो गई.

Advertisement
UP News: बरेली में किसानों ने आवारा पशु खड़ा कर मंत्री धर्मपाल सिंह का रोका काफिला, जानें पूरा माजराबरेली में पशुओं के इलाज के लिए 9.14 करोड़ रुपये की लागत से पॉली क्लीनिक बनना है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने गुरुवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) का काफिला रोका दिया. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे बरेली में पॉली क्लिनिक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे.किसानों के साथ उनके परिवार की महिलाएं भी रास्ता रोकने आईं थीं. करीब 30 मिनट तक किसानों को समझाने की कोशिश हुई, उसके बाद किसानों ने रास्ते से आवारा गोवंश को हटाया. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि छुट्टा पशु कई किसानों की जान ले चुके हैं और आए दिन फसलों को तबाह कर देते हैं.

जानकारी के मुताबिक, आंवला विधानसभा के पिपरिया उपराला गांव में छुट्टा गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार किसान शिकायत कर चुके हैं. लेकिन छुट्टा की रोकथाम के इंतजाम नहीं किए तो किसानों ने समस्या को अधिकारी और मंत्री के सामने लाने के लिए आवारा गोवंश को काफिले के आगे ले आए. इतने बड़ी संख्या में छुट्टा गोवंश देख अधिकारी भी टेंशन में आ गए. सड़क पर पशुओं के एक बड़े झुंड और महिलाओं को देखकर अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए.

छुट्टा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है.
छुट्टा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है.

पुलिस ने दौड़कर ग्रामीणों को सड़क से हटाने की कोशिश की. लेकिन किसान नहीं हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इस दौरान किसानों की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कहासुनी भी हो गई. ग्रामीणों का गुस्सा देख एसडीएम वहां से चले गए. इसके बाद आंवला के नायब तहसीलदार और सीओ को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. मौके पर मौजूद सिरौली थानाध्यक्ष ने बड़ी सूझबूझ से मंत्री और प्रमुख सचिव को वहां से रवाना किया. फिलहाल इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- UP News: कम बारिश वाले जिलों पर योगी सरकार की नजर, किसानों को राहत देने की तैयारी, पढ़ें खबर

दरअसल आंवला तहसील के गुरगांवा में पशुओं के इलाज के लिए 9.14 करोड़ रुपये की लागत से पॉली क्लीनिक बनना है. यहां पशुओं को 24 घंटे इलाज मिल सकेगा. इसका शिलान्यास करने मंत्री धर्मपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के साथ गुरगांवा जा रहे थे.

 

POST A COMMENT