भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां पर किसान खेती करने के साथ-साथ बड़े स्तर पर पशुपालन भी करते हैं. इसस उन्हें अच्छी कमाई होती है. खास बात यह है कि देश में भारी संख्या में किसान पशुपालन से लखपत्ति बन गए हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को प्रोत्साहित कर रही हैं. इसके लिए वह किसानों को समय-समय पर सब्सिडी भी देती है. सब्सिडी के पैसे से किसान गाय- भैंस खरीद सकते हैं.
अभी मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए उसने सब्सिडी देने का फैसला किया है. राज्य सरकार का मानना है कि पशुपालन से किसानों की इनकम में बढ़ोतरी की जा सकती है. वे दूध और इससे बने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि बुरहानपुर जिले के किसानों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनुदान का पीटारा खोल दिया है. इस जिले के किसानों को राज्य सरकार किसान क्रेडिट कार्ड पर पशुपालन के लिए सब्सिडी दे रही है.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद की सुस्त रफ्तार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के लिए बढ़ाई टेंशन, कैसे कम होगी महंगाई?
जानकारी के मुताबिक, अगर किसान पशुपालन करना चाहते हैं, तो वे किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 फीसदी अनुदान दे रही है. खास बात यह है कि एक गाय के लिए 15000 रुपये और एक भैंस के लिए 18000 रुपये निर्धारित किए गए हैं. यानी अगर किसान एक गाय खीदने के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें 3 फीसदी सब्सिडी पर 15000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, भैंस के लिए यह आंकड़ा 18 हजार रुपये हो जाएगा.
खास बात यह है कि किसान पशुपालन करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 1 लाख 60 हज़ार रुपए तक लोन ले सकते हैं. इसके ऊपर 3 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इसके लिए किसानों को बस आवेदन करना होगा. किसान स्थानीय पशु चिकित्सक कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. यदि आप सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर चलने होंगे. खास कर किसानों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने साथ रखें. आवेदन करते ही आपके खाते में एक महीने के अंदर योजना के लाभ सहित लोन की राशि आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result: क्या लोकसभा चुनाव में दो खालिस्तानियों की जीत पंजाब में कट्टरपंथी भावनाओं को भड़काएगी!
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today