UP Weather Update: यूपी के प्रयागराज समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

UP Weather Update: यूपी के प्रयागराज समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ में तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन रात में थोड़ी ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा.

यूपी के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.यूपी के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Feb 26, 2024,
  • Updated Feb 26, 2024, 7:31 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो गया है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सर्द हवाएं चल रही हैं. यूपी में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. फरवरी के अंत में मौसम बदलने के आसार हैं. लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 26 और 27 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. अब फरवरी के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाली 28 तारीख को उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान लखनऊ आईएमडी ने लगभग 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

लखनऊ में आज मौसम रहेगा साफ

राजधानी लखनऊ में तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन रात में थोड़ी ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
 

यूपी के इन जिलों में आज कितना रहेगा तापमान

आगरा में कल न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस,  गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

इन जिलों जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के इन जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

ये भी पढे़ं-

आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेंगे ओले

 

MORE NEWS

Read more!