यूपी में 15 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, छाएगा घना कोहरा, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

यूपी में 15 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, छाएगा घना कोहरा, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

UP Weather Update: यूपी में पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था. अब यह 16 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. चुर्क में 16.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है (Photo- Credit Kisan Tak)उत्तर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है (Photo- Credit Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 10, 2024,
  • Updated Nov 10, 2024, 7:40 AM IST

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और जल्द ही कोहरे का दौर भी शुरू होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के मौसम को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. IMD के अनुसार, 15 नवंबर के बाद ठंड अपना असर दिखा सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी मौसम साफ है. तीन दिन बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. प्रदेश में 10 नवंबर यानी रविवार को मौसम साफ रहने वाला है. इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में कोहरा पड़ सकता है. पश्चिमी यूपी के तराई बेल्ट में एक-दो जगह पर सुबह के समय धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

यूपी में 10 दिसंबर के बाद गहरा सकता है कोहरा

हालांकि, अभी ठंड के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 10 से 12 नवंबर के बीच कुछ क्षेत्रों में धुंध और हल्के कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा होने के आसार जताए गए हैं. हालांकि, इस दौरान प्रदेश में कही भी किसी तरह का अलर्ट नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में भी प्रदेश में कोई भारी बदलाव होने के आसार नहीं जताए गए हैं.

यूपी में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम जस का तस बना रहने की उम्मीद जताई गई है. तापमान में ज्यादा गिरावट न होने के चलते अभी दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो उतार चढ़ाव जारी है. मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि प्रदेश में अभी भी हल्की-फुल्की ही ठंड पड़ रही है. रात के समय में ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है. दिन में तो धूप निकलने की वजह से अभी भी ठीकठाक गर्मी हो रही है. फिलहाल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि, इस दौरान तराई बेल्ट में सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

यूपी में पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था. अब यह 16 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. चुर्क में 16.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, मेरठ में 17.2 डिग्री, अयोध्या में 17 डिग्री और कानपुर शहर में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है. नजीबाबाद में सबसे कम 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड?, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम


 

MORE NEWS

Read more!