उत्तर प्रदेश के मौसम में हर पल बदलाव जारी है. कभी आसमान में बादल नजर आ रहें है, तो कभी चिलचिलाती गर्मी का अहसास करा रही है. हालांकि कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश जरूर हो रही है, लेकिन उसका कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में इस समय धूप और उमस का सिलसिला जारी है, जो अगले तीन दिनों ऐसा ही रहेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 सितंबर यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं जताये गए हैं. सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ ही नजर आएगा.
वहीं वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बांदा, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, झांसी, महोबा, कानपुर, हमीरपुर, ललितपुर, एटा, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ सहित अन्य कई जिलों में धूप खिली रहेगी. इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे.
राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ होगा. इस दौरान सुबह से ही धूप खिली रहेगी. दिन चढ़ने के साथ धूप और चटक होगा और फिर लोग इससे बेहाल और परेशान दिखेंगे. अनुमान है आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं गाजियाबाद, मेरठ, मुज्जफरनगर, संभल, सहारनपुर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस अवधि में भी दोनों हिस्सों में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि सितंबर भर गर्मी और उमस का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि 1 और 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों तक यूपी के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Paddy Cutter Machine: धान की कटाई अब मिनटों में, जानिए 5 आधुनिक मशीनें जो बचाए समय और मेहनत