अक्टूबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है. सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. इसी बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक 3 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल चमकने व बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.
शुक्रवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन्ही जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है. जबकि बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. साथ ही गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज और एटा में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है.
वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.
इसी कड़ी में फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज, एटा और आगरा जिले में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. इसके अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, राजधानी लखनऊ में दिन का पारा 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. उधर पूर्वी यूपी में वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में तापमान 30-32 डिग्री तक सीमित रहने की संभावना है, जहां हल्की बूंदा-बांदी दोपहर में हो सकती है. जबकि पश्चिमी इलाकों जैसे आगरा और कानपुर में अधिकतम 33-35 डिग्री का अनुमान है, लेकिन बादल छाए रहने से गर्मी का असर न के बराबर रहेगा.
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना गहन अवदाब तेजी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से 2 से 5 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 4 अक्टूबर को कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं.
ये भी पढे़ं-
बंगाल की खाड़ी में उठेगा चक्रवात! आज रात ओडिशा-आंध्र तट पर टकराने की आशंका
VKSA 2025: रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित, क्या PM मोदी का प्रोग्राम बना वजह?
अक्टूबर में करें गांठ गोभी की खेती, तरीका जानिए और छापिए तगड़ा पैसा