VKSA 2025: रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित, क्या PM मोदी का प्रोग्राम बना वजह?

VKSA 2025: रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित, क्या PM मोदी का प्रोग्राम बना वजह?

VKSA 2025 Rabi Season: केंद्रीय कृषि मंत्रालय का 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख 11 अक्टूबर के बाद घोषित होगी.

Advertisement
रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित, क्या PM मोदी का प्रोग्राम बना वजह?कृषि मंत्रालय का रबी सीजन के लिए VKSA अभियान टला (फाइल फोटो)

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले रबी सीजन के विकसित कृषि संकल्प अभियान को स्थगित कर दिया गया है. दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की नई तारीख का ऐलान जल्‍द होगा. सूत्रों के मुताबिक, इसी महीने जल्‍द ही उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों को लेकर एक बड़ा प्रोग्राम है, जिसमें वह दलहन मिशन की शुरुआत करेंगे. इसी को देखते हुए संकल्प अभियान को स्थगित किया गया है. कहा जा रहा है कि VKSA की नई तारीख का ऐलान 11 अक्‍टूबर या इसके बाद होगा.

वैज्ञानिकों ने 1.34 करोड़ किसानों से किया था संवाद

मालूम हो कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन में 29 मई से 12 जून, 2025 तक पहली बार विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया था, जिसमें वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सीधा संवाद हुआ था. लैब टू लैंड के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए इस अभियान के तहत वैज्ञानिकों की 2170 टीमों ने 1.42 लाख से अधिक गांवों में 1.34 करोड़ से ज्यादा किसानों से किया सीधा संवाद किया था. उनकी समस्याओं को जाना और उस हिसाब से अपने रिसर्च का रोडमैप बनाने का संकल्प लिया था.

पीएम के प्रोग्राम को सफल बनाने में जुटा कृषि मंत्रालय

खरीफ सीजन के विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलता को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने रबी सीजन के लिए भी प्लान तय किया था और इसकी शुरुआत की तारीख 3 अक्टूबर तय कर दी गई थी. लेकिन, इसको फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. 

कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद फिलहाल अपना पूरा ध्यान पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर लगाएंगे. कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस प्रोग्राम के बाद विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें एक बार फिर किसान और कृषि वैज्ञानिक एक मंच पर आकर खेती को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

शिवराज ने दो समस्‍याओं पर किया प्रहार

बता दें कि पहले विकसित कृषि संकल्प अभियान के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अभियान के दौरान किसानों की दो गंभीर चिंताएं सामने आई हैं. घटिया बीज और कीटनाशक. इनसे किसान बहुत परेशान हैं. इसलिए उन्हें हर जगह इसकी शिकायत मिली है. इसलिए मंत्रालय बीज अधिनियम को मज़बूत करने और कड़े गुणवत्ता नियंत्रण तंत्र सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा, ताकि किसानों तक केवल प्रमाणित, उच्च-गुणवत्ता वाले इनपुट ही पहुंचे. 

'हमने उल्लेखनीय कार्य होते देखा'

उन्होंने कहा था कि, "इस अभियान का उद्देश्य अनुसंधान प्रयोगशालाओं और कृषि क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटना था. हमने उल्लेखनीय कार्य होते देखा है, लेकिन चुनौतियां बनी हुई हैं. अब हमारा ध्यान उत्पादकता बढ़ाने, इनपुट लागत कम करने और यह सुनिश्चित करने पर होना चाहिए. बहरहाल, देखना यह है कि रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू होगा या यह खटाई में पड़ जाएगा?

POST A COMMENT