यूपी में भारी बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, जानिए 8 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में भारी बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, जानिए 8 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर में छिटपुट बादल नजर आएंगे.

यूपी में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना (File Photo)यूपी में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Oct 08, 2025,
  • Updated Oct 08, 2025, 6:58 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम एकदम बदल गया हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसी कड़ी में 8 अक्टूबर यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ जिलों में काले बादल फिर भी मंडराते नजर आएंगे. 

यूपी में अब थम जाएगा बारिश का सिलसिला

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर में छिटपुट बादल नजर आएंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ होगा. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

लखनऊ में कैसा रहेगा आज मौसम?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों में झमाझम बारिश होने से कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम सामान्य रहने वाला है. आज लखनऊ के आसमान में छिटपुट बादल नजर आएंगे. इस बीच अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

हल्की ठंडक अब लोगों को होगी महसूस

अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव के संकेत नहीं है. इसी तरह 9 और 10 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. वहीं 11, 12 और 13 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि अब पहले जैसी उमस भरी गर्मी लोगों को नहीं सताएगी. वहीं दिन के साथ रात के समय अब थोड़ी हल्की ठंडक लोगों को महसूस होगी.

ये भी पढ़ें-

Tractor Care: बरसात का मौसम खत्म होने से पहले ट्रैक्टर में जरूर कर लें रखरखाव से जुड़े ये काम

पराली प्रबंधन पर उच्चस्तरीय बैठक, 12 अक्टूबर को अपने खेत से सीधी बुवाई की शुरुआत करेंगे कृषि मंत्री

पहले ज्‍यादा बारिश, अब समय से पहले बर्फबारी, हिमाचल के सेब के किसानों के लिए मौसम बना मुसीबत

MORE NEWS

Read more!