उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने 7 अगस्त यानी गुरुवार को एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी है, जिससे तापमान में कमी के साथ उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है.
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को राजधानी लखनऊ में 57.6 मिमी बारिश हुई है. वाराणसी बीएचयू में 54 मिमी, कानपुर ग्रामीण 45 मिमी, बाराबंकी में 16.8 मिमी, कानपुर शहर में 11.8 मिमी, लखीमपुर खीरी में 10 मिमी, बहराइच में 15.8 मिमी तक बारिश दर्ज हुई है.
उन्होंने बताया कि उरई में 16.2 मिमी, फतेहगढ़ में 2 मिमी, बरेली में 9.6 मिमी, मेरठ में 7.4 मिमी तक बारिश हुई है. वहीं लखनऊ में 32.3℃ अधिकतम और 25.6℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. प्रयागराज में 34.8℃, वाराणसी बीएचयू में 33.6℃, कानपुर शहर में 33.9℃, अयोध्या में 35.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 8 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है, जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसी तरह 9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसी तरह 10 और 11 अगस्त को भी दोनों हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि 11 अगस्त को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 24 जिलों की 59 तहसीलें और 1245 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों में बाढ़ से 2,06910 लोग प्रभावित हैं, जिन्हें राहत सहायता प्रदान की गयी है. वहीं बाढ़ की वजह से 26,089 मवेशियों को सुरक्षा स्थान पर शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-
पहाड़ों पर आई आपदा का बड़ा कारण ग्लोबल वार्मिंग और अंधाधुंध निर्माण, एक्सपर्ट ने बताए बचाव के उपाय
खाद के लिए दिन भर लाइन में खड़ी रही महिला, यूरिया ना मिली तो हुई बेहोश, समिति सचिव रफूचक्कर