उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 4 फरवरी यानी मंगलवार को प्रदेश के 14 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात की चेतावनी जारी किया है. वहीं पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इसके साथ ही, पूरे प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में 6 फरवरी से 9 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिम में बारिश कराएंगी. इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. बुधवार से दिन व रात के पारे में हल्की गिरावट के आसार हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिले में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.
इसके साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं. वहीं, 5 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. 6 फरवरी को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
लखनऊ में अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. हालांकि आज पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ कुछ जिलों में बारिश होगी. जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को भी सबसे ज्यादा ठंड यही रिकॉर्ड हुआ था. इसके अलावा प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी रही. यहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस पहुंची है.
ये भी पढ़ें-