उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर 2025 यानी मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को पटाखे जलने से सुबह हल्की धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिला है. वहीं दिन में धूप खिलने से हल्की गर्मी महसूस होगी, जबकि रात को अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. आइएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में थोड़ा उछाल आएगा, उसके बाद फिर इसमें गिरावट होगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में लोगों ने दिवाली धूमधाम से मनाई गई लेकिन आतिशबाजी के चलते एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट आई. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अगले 24 घंटे में लखनऊ में तापमान और उछाल आएगा. वहीं, आज 21 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा. सुबह सुहावना मौसम रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मथुरा,अलीगढ़, मेरठ, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, मुजफ्फरनगर,शामली, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी, इटावा, मैनपुरी सहित अन्य जिलों में सुबह और रात के समय हल्की ठंड रहेगी. हालांकि कुल मिलाकर मौसम आज इन जगहों पर भी सामान्य ही रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 2 दिनों तक यूपी के अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. उसके बाद इसमें और कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि 22 से 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा, बारिश या तेज हवाओं के आसार नहीं हैं. वहीं 26 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क बना रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले 10 दिनों में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी में हल्का इजाफा होगा. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच दर्ज किया गया है. कानपुर (IAF) में सबसे अधिक 35℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि उरई में 34.2℃, आगरा ताज में 33.4℃, मेरठ में 33.1℃, गाजीपुर में 33℃, प्रयागराज में 33.8℃, बहराइच और गोरखपुर में 33.6℃, कानपुर शहर में 32.7℃ और लखीमपुर खीरी में 32.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और उत्तर दिशा से आने वाली हल्की ठंडी हवाएं तापमान में गिरावट ला रही हैं. जिसके बाद यूपी में आने वाले कुछ दिनों में हल्का कोहरा दिखाई देगा.
ये भी पढे़ं-
Kashmir Agriculture: कश्मीर में हाइड्रोपोनिक खेती बदल रही है किसानों की जिंदगी, जानें कैसे