यूपी में अगले 48 घंटे तक इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में अगले 48 घंटे तक इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम (34.0°C) और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक (27.0°C) दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 89% और न्यूनतम 69% के बीच रही. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. कई इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई.

यूपी के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी (File Photo)यूपी के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 11, 2025,
  • Updated Jul 11, 2025, 7:00 AM IST

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार (11 जुलाई) को बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 14 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 24℃ से 28℃ के बीच दर्ज किया गया है. गुरुवार को हमीरपुर, आगरा ताज, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बहराइच, बांदा, अयोध्या, झांसी और अलीगढ़ में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया  कि तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान भी है. लोगों से अपील है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम (34.0°C) और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक (27.0°C) दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 89% और न्यूनतम 69% के बीच रही. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. कई इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई. 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून ट्रफ पश्चिमी छोर के हिमालय फुट हिल्स की ओर और पूर्वी छोर के दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है जिससे यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. नजीबाबाद, कानपुर और शाहजहांपुर के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया वेस्ट नॉर्थ की ओर बढ़ रहा है जिससे अगले 48 से 60 घंटे के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून एक्टिव रहेगा और राहत भरी बारिश होगी. अब दिन प्रतिदिन गर्मी और उमस में इजाफा होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

NSC: बरसात में खेती के लिए बेस्ट है उड़द की ये किस्म, यहां से खरीदें सस्ते में बीज 

खरीफ फसल बीमा के लिए यूपी सरकार ने तय की डेडलाइन, यहां जानें हर जरूरी जानकारी

यूपी में 'कार्बन क्रेडिट योजना' का तेजी से हो रहा विस्तार, 401 किसानों को मिलेंगे 25.45 लाख

MORE NEWS

Read more!