उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी गर्मी अपना जोर दिखा रही है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में 7 अक्टूबर यानी मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.
राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि तापमान अधिकतम 30°C और न्यूनतम 25°C रहेगा. वहीं कानपुर में भी आज बादल छाएं रहेंगे. जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा. हालांकि भारी बारिश को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी यहां नहीं जारी की गई है. लेकिन मध्यम बारिश की संभावना यहां बनी हुई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
इसके साथ बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर से बारिश में कमी आना शुरू हो जाएगी. अनुमान है आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 8 अक्टूबर से पश्चिमी यूपी और 9 अक्टूबर से पूर्वी यूपी में बारिश का दौर थमने के साथ मौसम शुष्क हो जाने की संभावना है. साथ ही बारिश का दौर थमने के बाद आगामी तीन-चार दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ और हिस्सों से मानसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से बर्फीली हवाओं का असर मैदानों में भी देखने को मिल सकता है. जिससे रात के पारा तेजी से लुढ़क सकता है. अब मानसून भी धीरे-धीरे वापस जाने वाला है.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश अकेले करता है भारत का 21% खाद्यान्न उत्पादन- सीएम योगी आदित्यनाथ
Stubble: पंजाब की हवा साफ, पर पश्चिमी यूपी में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं
UP: पीपीपी मॉडल जरिए सब्जियों के बीज उत्पादन से किसान हुए आत्मनिर्भर, IIVR में हुआ मंथन