UP Weather Today: दीपावली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने की ये भविष्यवाणी

UP Weather Today: दीपावली पर आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम? IMD ने की ये भविष्यवाणी

UP Weather update: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को यूपी के प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरनगर में 18.2℃, मेरठ में 19.4℃, नजीबाबाद में 19℃ और कानपुर शहर में 19.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

 दिवाली पर यूपी का मौसम पूरी तरह बदल गया है. (File Photo) दिवाली पर यूपी का मौसम पूरी तरह बदल गया है. (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 31, 2024,
  • Updated Oct 31, 2024, 7:43 AM IST

इस साल दिवाली पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिवाली के मौके पर मौसम को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौसम अगले 24 घंटे में साफ रहने वाला है. 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं है. वहीं प्रदेश मे न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना है. फिलहाल इस समय दिन के समय ठीक ठाक धूप निकल रही है. जबकि सूरज ढलने के बाद ही मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है.

5 नवंबर बाद करवट लेगा मौसम

इसी तरह 1 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. 2 नवंबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3, 4 और 5 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में भी मौसम साफ रह सकता है. इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. किसी भी हिस्से में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है.अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगा.

प्रयागराज सबसे गर्म शहर

वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को यूपी के प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरनगर में 18.2℃, मेरठ में 19.4℃, नजीबाबाद में 19℃ और कानपुर शहर में 19.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही बरेली में 20℃, शाहजहांपुर में 21.1℃, मुरादाबाद में 21.4℃, आगरा ताज में 21.6℃, अलीगढ़ में 21.8℃, झांसी में 21.6℃ और लखनऊ में 21℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा बाराबंकी में 32.8℃, हरदोई में 34℃, कानपुर शहर में 35.2℃, इटावा में 33℃, लखीमपुर खीरी में 32℃ और गोरखपुर में 33.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. 

लखनऊ में AQI का स्तर 300 पार

दिवाली से ठीक पहले ही यूपी के कई जिलों में खुले हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 300 के पार हो गया. दिवाली के दौरान वायु गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है, खासकर NCR के आसपास के क्षेत्रों में, जहां पटाखों का प्रभाव AQI पर पड़ता है. 

 

MORE NEWS

Read more!