UP Weather: उत्तर प्रदेश में आग उगलती तेज धूप! अगले कुछ दिनों तक रहेगा बुरा हाल, जानें मौसम का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में आग उगलती तेज धूप! अगले कुछ दिनों तक रहेगा बुरा हाल, जानें मौसम का हाल

लखीमपुर खीरी में 32°C के साथ मई महीने में इतिहास (1951-2024) की सबसे गर्म रात दर्ज की गई है. इसी तरह, लखनऊ में 31.3°C के साथ मई महीने में इतिहास (1950-2024) की 5वीं सबसे गर्म रात और 2020 से अब तक की सबसे गर्म रात दर्ज की गई है.

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है (फाइल फोटो)उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है (फाइल फोटो)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • May 26, 2024,
  • Updated May 26, 2024, 7:11 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल ऐसा है कि सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक ऐसा लग रहा है जैसे कि सूरज आग ही आग बरसा रहा है. अब दिन के साथ रात का भी पारा बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई यानी रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर (लू) चलने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में भी लू का अलर्ट जारी है. दोनों हिस्सों में ऊष्ण रात्रि होने की संभावना है. इस समय भीषण गर्मी से बीमारी भी बढ़ती जा रही है. तेज धूप के कारण चक्कर खाकर गिरना, बेहोश होने जैसी दिक्कतें अब आम बात हो गई है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा में लू का अलर्ट जारी है. इसके साथ ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, महोवा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, औरैया, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने के आसार हैं. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई जिले में ऊष्ण रात्रि की संभावना है.

इन जिलों में ऊष्ण रात्रि का अलर्ट जारी

इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, मेरठ और मथुरा जिले में ऊष्ण रात्रि का अलर्ट जारी किया गया है. कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में रात गर्म रहने की संभावना है.

लखनऊ में सबसे गर्म रात, आगरा में पारा 45 पार

पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और वृद्धि के पूर्वानुमान हैं. बता दें, लखीमपुर खीरी में 32°C के साथ मई महीने में इतिहास (1951-2024) की सबसे गर्म रात दर्ज की गई है. इसी तरह, लखनऊ में 31.3°C के साथ मई महीने में इतिहास (1950-2024) की 5वीं सबसे गर्म रात और 2020 से अब तक की सबसे गर्म रात दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और आसपास के जिलों में अभी एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

 

MORE NEWS

Read more!