UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से लोगों को भीषण उमस से कुछ राहत मिली है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, बलिया,देवरिया, गाजीपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई हैं. साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 23 और 24 को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 24 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र में कही-कही तेज तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है. वर्तमान में प्रदेश के 10 जिले ही बाढ़ की चपेट में हैं. इन सभी जिलों में स्थिति सामान्य है. वहीं अगर पिछले दिनों की बात करें तो प्रदेश के करीब दो दर्जन शहर बाढ़ की चपेट में थे. हालांकि, प्रदेश में बाढ़ का कहर कम होने के बावजूद सीएम योगी के निर्देश पर राहत कार्यों से जुड़े सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित 10 जिलों में राहत कार्य लगातार जारी है.