उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं की वजह से प्रदेश में मौसम ने तेजी से करवट ली है. प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब रात के समय ठीकठाक ठंड पड़ रही है. वहीं यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11℃ के आसपास रिकार्ड किया गया है. मुजफ्फरनगर और गाजीपुर में 11.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, मेरठ और नजीबाबाद में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. उधर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके स्मॉग का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है. गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और अब बुलंदशहर में 12वीं तक सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इस अवधि में कही भी बारिश और बादल गरजने की चेतावनी नहीं जारी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान भी 30℃ से नीचे आ गया है. वहीं आने वाले कुछ दिन से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है. फिलहाल प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में भी घना कोहरा होने की संभावना है.
साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. वहीं 21 नवंबर से 25 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के गाजीपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में अब मौसम तेजी से बदल रहा है. रात के साथ दिन के समय के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. उम्मीद है कि अभी 2 से 3 दिनों में तापमान थोड़ा और लुढ़केगा. उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.