
Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका हैं. मौसम विभाग ने 19 नवंबर यानी मंगलवार को प्रदेश के तराई इलाकों- कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर पीलीभीत, संभल बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की है.
प्रदेश में 24 नवंबर तक मौसम साफ रहने अनुमान जताया जा रहा है. वहीं प्रदेश में सबसे नजीबाबाद में 12.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ में 21.9℃ और मुजफ्फरनगर में 22℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आज कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है.
इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में घना कोहरा होने के आसार है. वहीं 20 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसी तरह 21 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक प्रदेश में कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लखनऊ के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, लखनऊ में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि पाकिस्तान के लाहौर में एक्यूआई 2000 से भी ज्यादा है. वहां प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानक से 500 गुना ज्यादा बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लाहौर से आ रही प्रदूषित पछुआ हवा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली होते हुए यूपी तक पहुंच रही है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में पछुआ चलने के बावजूद स्मॉग के हालात बन रहे हैं. मंगलवार को भी दिन के पारे में मामूली गिरावट रहेगी और ठंड का असर बढ़ेगा.