यूपी में अब शीतलहर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें 11 नवंबर के मौसम का हाल

यूपी में अब शीतलहर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें 11 नवंबर के मौसम का हाल

UP Weather News: यूपी के राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. लेकिन रात और सुबह से समय लोगो को ठंड का अहसास भी होगा. आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है, जो सोमवार की अपेक्षा 1 डिग्री कम होगा.

यूपी में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने की संभावना जताई गई है (Image-Social media)यूपी में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने की संभावना जताई गई है (Image-Social media)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Nov 11, 2025,
  • Updated Nov 11, 2025, 7:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह से बदल गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे के अंदर शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है. उधर, रात के तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. इटावा में सबसे कम 8.9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि दिन में धूप निकलने से आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है. 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 नवंबर (मंगलवार) को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. 

वहीं प्रदेश के 30 जिलों में इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, कानपुर, औरया, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी, कौशाम्बी,  प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में इसका असर दिखेगा. 

उधर, यूपी के राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. लेकिन रात और सुबह से समय लोगो को ठंड का अहसास भी होगा. आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है, जो सोमवार की अपेक्षा 1 डिग्री कम होगा. वहीं प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे बने रहने का अनुमान है.

उन्होंने बताया कि 12 और 13 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में 12 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की संभावना है. जबकि 14, 15 और 16 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में मौसम को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पड़ रही ठंड का असर जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक शीतलहर की स्थिति बन सकती है. दरअसल, हाल ही में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में हुए हिमपात से ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर आ रही हैं. इन हवाओं के साथ आसमान साफ रहने से विकिरणीय शीतलन बढ़ गया है.

ये भी पढे़ं-

Delhi AQI : दिल्ली की जहरीली हवाओं से खुद को बचाओ, घर में लगाओ ये 10 पौधे

Mausam Ka Asar: जान लें अगले 10 दिनों का मौसम, देखें गेहूं–सरसों पर कितना होगा असर?

">Weather Alert: जानें 11 नवंबर को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

MORE NEWS

Read more!