
उत्तर प्रदेश में लगातार पारा लुढ़क रहा है. वहीं इटावा में न्यूनतम तापमान 10℃ से भी नीचे आ गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. वहीं कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा भी नजर आ रहा है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 नवंबर (सोमवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान कोहरा छाने का भी अलर्ट नहीं जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. लेकिन रात और सुबह सवेरे लोगों को ठंड का भी एहसास होगा. आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. हालांकि पछुआ हवाओं के चलते रहने से आगामी सप्ताह में ठंड का असर और बढ़ सकता है.
इसी तरह 11 और 12 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में सुबह से ही धूप खिलेगी, जैसे-जैसे दोपहर आना शुरू होगा धूप का असर भी तेज हो जाएगा. वहीं 13, 14 और 15 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है.
वहीं सोमवार गाजियाबाद में मौसम साफ रहेगा. मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, रामपुर, कानपुर, हमीरपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर ,बस्ती, रायबरेली, सीतापुर सहित यूपी के अन्य जिलों में भी आज दिन और रात के समय लोगों को ठंड का अहसास होगा. इनमें कुछ जिलो में हल्का कोहरा भी नजर आ सकता है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. हाल ही में गुजरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हुए हिमपात के कारण वहां से आने वाली ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि आसमान साफ रहने से बढ़े विकिरणीय शीतलन के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. इसके परिणामस्वरूप दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गए हैं.
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आगामी एक सप्ताह के दौरान मामूली मौसमी उतार-चढ़ाव के अलावा तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से औसतन 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है. वहीं इटावा जिले में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क गया है.
इटावा में 8.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि कानपुर शहर में 10℃, बुलंदशहर में 11℃, बरेली में 11.1℃, झांसी में 12℃, शाहजहांपुर में 12℃, प्रयागराज में 12℃, अलीगढ़ में 12.2℃, आगरा ताज और मेरठ में 12.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 13.6℃ न्यूनतम और 28.1℃ अधिकतम दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में पूर्वांचल और तराई इलाकों में सुबह के समय कोहरा बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
कृषि विकास दर में यूपी ने लगाई बड़ी छलांग, खेती-किसानी में ये रहा पूरा रिपोर्ट कार्ड
प्याज के कम दाम से परेशान किसान ने ट्रैक्टर से नष्ट की फसल, लाखों का नुकसान
">Weather Alert: जानें 10 नवंबर को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट