UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक्टिव प्री मॉनसून गतिविधि के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. IMD के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सोमवार को हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद तेज बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, 24 जून को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में लू का अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद जताई गई है.
इसके साथ ही 25 जून को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार है. वहीं रविवार को कानपुर में 41.3℃ तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रयागराज में 40.7℃, फतेहगढ़ में 40.4℃, आगरा में 40.2℃, उरई में 40.8℃, बस्ती में 40℃ और लखनऊ में 39.8℃ तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी प्री-मॉनसून तड़ित-झंझावात (थंडरस्टॉर्म) के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश भाग को आच्छादित करते हुए प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के काफी करीब मॉनसून पहुंच गया है. आगामी 2-3 दिनों के दौरान कभी भी प्रदेश में प्रवेश करने और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफ़ल और तीव्रता में वृद्धि के साथ ही कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 24 जून को कहीं-कहीं छिटपुट बारिश शुरू होकर 25 जून से बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर व आसपास के इलाके शामिल है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 12 से अधिक शहरों में बारिश रिकार्ड हुई है. जिन शहरों में बारिश हुई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाके शामिल हैं. आईएमडी ने बताया कि अगले 3 दिन तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है तथा उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.