मकर संक्रांति के बाद UP में मौसम लेगा करवट, घने कोहरे के साथ अगले 48 घंटे में होगी बारिश

मकर संक्रांति के बाद UP में मौसम लेगा करवट, घने कोहरे के साथ अगले 48 घंटे में होगी बारिश

UP Weather Update: अमौसी स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है.

यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 14, 2025,
  • Updated Jan 14, 2025, 8:32 AM IST

उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है. अगले दो दिनों के दौरान बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. IMD की मानें तो मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में फिर से बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।  हालांकि, 14 जनवरी यानी मंगलवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. वहीं सुबह- शाम कोहरे की मौजूदगी और पछुवा हवाएं गलन और ठंड का एहसास करा रहीं हैं. मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 43 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

घना कोहरा छाने की संभावना

अमौसी स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं.

इसके साथ ही कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है. सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, शामली और अंबेडकरनगर में घना कोहरा छा सकता है. साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

अमौसी स्थित लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को आसमान में बादलों छाए रह सकते हैं. 15 जनवरी को बादल छाएंगे. 16 जनवरी को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 17 जनवरी को  एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.

बुंदेलखंड समेत अवध क्षेत्र में बारिश के संकेत

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं 14 जनवरी की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हुआ है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 14 जनवरी की देर रात से 17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.

उन्होंने बताया कि बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में बूंदाबांदी के संकेत हैं. इस बीच अगले तीन दिनों तक कोहरे को मौजूदगी और उत्तरी पछुआ हवाओं संग रात के पारे में गिरावट जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-

दिल्‍ली-NCR में भीषण शीतलहर, कई राज्‍यों में कल से दो दिन फिर होगी बेमौसम बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

मजदूरी करने वाले शख्स ने शुरू की मशरूम फार्मिंग, पढ़ें गोंडा के इस युवा की संघर्ष भरी कहानी

यूपी में होगी अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश, IMD का अलर्ट

 

MORE NEWS

Read more!