उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार एक बार तेज होने वाली है. प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 11, 12 सितंबर और 15 सितंबर को फिर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस का सिलसिला जारी है. हल्की बारिश के बाद होने वाली चिपचिपी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करके रख दिया है.
लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 सितंबर यानी बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान भारी बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसी तरह 11 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि आज गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में संभाग के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ होगा और सुबह से ही सूरज की तपिश लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून की द्रोणिका अब यूपी के तरफ खिसकने वाली है. जिसके कारण प्रदेश के दोनों ही संभाग में बारिश की प्रबल संभावना है. ऐसे में यहां अधिकतम तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
44 करोड़ की कृषि भूमि के मालिक हैं उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन, खेती से जुड़ा रहा है परिवार
भारत नेपाल को 5700 करोड़ के कृषि-खाद्य उत्पाद करता है निर्यात, बवाल से व्यापार पर असर की आशंका!