
उत्तर प्रदेश में बुधवार के बाद से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. यहां न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आएगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 दिसंबर यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके साथ ही दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है. IMD के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे के बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के कई जिलों में सुबह या देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है. फिलहाल 4 और 5 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे के बाद यूपी में तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा, जिससे तापमान में कमी आएगी.
हालांकि, तापमान में 2℃ से 3℃ तक गिरावट होने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है. अगले तीन दिनों तक पश्चिमी हवाओं का असर दिख सकता है. कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. अभी मौसम साफ रहने वाला है. इसी तरह 5 और 6 दिसंबर को भी मौसम रह सकता है. वहीं 7, 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह में समय कहीं-कहीं धुंध व छिछला कोहरा के होने की संभावना है.
वहीं प्रदेश में लगातार तापमान उतार-चढ़ाव जारी है. चुर्क में सबसे कम 8.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अयोध्या में 9℃, कानपुर शहर और मेरठ में 10℃, बरेली में 10.1℃, नजीबाबाद में 10.2℃, फुरसतगंज में 10.2℃, बहराइच में 10.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम का ताजा अपडेट
मुजफ्फरनगर में 10.8℃, शाहजहांपुर में 11℃, इटावा में 11℃, गोरखपुर में 11.2℃, प्रयागराज में 11.8℃, सुल्तानपुर में 11.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं फतेहपुर में 22.6℃, नजीबाबाद में 24.2℃, बरेली में 25.3℃, लखीमपुर खीरी में 25.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में 10 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से मौसम में बदलाव होगा, जिससे यूपी में तापमान गिरेगा और पहले से ज्यादा ठंड भी बढ़ेगी. फिलहाल आने वाले 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट यूपी के कई में जिलों में दिखाई दे सकती है. इसके अलावा तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा. सिंह के मुताबिक फेंगल तूफान के अवशेष के असर से यूपी में पछुआ जोर पकड़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी.