दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन से समय धूप खिल रही है तो वहीं रात में हल्की ठंड शुरू हो गई है. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अब ठीकठाक ठंडक होने लगी है. फिलहाल आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है. उधर, अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में अचानक से न्यूनतम तापमान 15℃ के आसपास तक लुढ़क गया है. कानपुर शहर में सबसे कम 14.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 3 नवंबर यानी रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी तरह 4, 5 और 6 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बना रह सकता है. 8 नवंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की चेतावनी नहीं है. मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. हालांकि, इस अवधि में तापमान में बदलाव हो सकता है.
फिलहाल कानपुर शहर में सबसे कम 14.6℃ और अयोध्या में 15 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. बरेली में 15.5℃, फुरसतगंज में 15.9℃, नजीबाबाद में 15.8℃, शाहजहांपुर में 16.6℃, गाजीपुर में 16.5℃, इटावा में 16.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अक्टूबर में लखनऊ का औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8°C रहा, जो सामान्य से 3.3°C अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लखनऊ में अक्टूबर महीने में रातें सामान्य से 3.3°C अधिक गर्म रहीं, जबकि वहीं दिन का भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4°C अधिक 34.2°C रहा है. इस दौरान अक्टूबर महीने में सभी 31 दिन न्यूनतम तापमान न सिर्फ सामान्य से ज्यादा रहा, बल्कि कभी 20°C से नीचे नहीं आया था. उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों के दौरान तापमान में 2-3°C की गिरावट होने के बावजूद नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा और अधिकतम तापमान सामान्य से आंशिक रूप से ज्यादा रहने की संभावना है.
इस अत्यधिक तापमान परिवर्तन का असर कृषि, स्वास्थ्य और जनजीवन पर भी पड़ सकता है. छठ के बाद प्रदेश के तापमान में और कमी आएगी. अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है.