
उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. जैसे-जैसे अक्तूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान ठंडक में और वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में कम ठंड पड़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है.
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 और 19 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि इस बीच कहीं-कहीं बारिश जरूर देखने को मिली है लेकिन कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है. इसी तरह का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. प्रदेश में 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है.यहां तक की मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि नजीबाबाद में 18.2℃, बरेली में 18.5℃, मेरठ में 19.0℃, आगरा में 19.4℃, झांसी में 19.5℃ और अयोध्या में 18.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
साथ ही बहराइच में 19.2℃, इटावा में 18.5℃ और कानपुर शहर में 18.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा अगर अधिकतम तापमान की बात करे तो लखनऊ, प्रयागराज, बस्ती, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी में 30℃ से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई नवरात्र को दौरान ही हो चुकी है. 9 अक्टूबर से रात के तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम हो गया है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, बहराइच, गाजीपुर और मुरादाबाद में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में, लोग अब धीरे-धीरे आने वाली सर्दियों के लिए तैयार हो रहे हैं.