UP Weather Forecast: गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ एक्टिव हुआ मॉनसून, जानें UP के बाकी जिलों में मौसम का हाल

UP Weather Forecast: गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ एक्टिव हुआ मॉनसून, जानें UP के बाकी जिलों में मौसम का हाल

इस दौरान प्रदेश के अधिकांश अंचलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ पूर्वांचल के दक्षिणी जिलों में तथा प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

गोरखपुर जिले से सटे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से हवा में नमी आई, जिससे गर्मी व उमस से राहत महसूस हुई.गोरखपुर जिले से सटे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से हवा में नमी आई, जिससे गर्मी व उमस से राहत महसूस हुई.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 29, 2023,
  • Updated Jul 29, 2023, 10:04 AM IST

UP Weather Updates: यूपी में बारिश का सिलसिला वापस से रफ्तार पकड़ चुका है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में शनिवार को बारिश की चेतावनी जारी की है. उधर, गोरखपुर जिले में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं गोरखपुर जिले से सटे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से हवा में नमी आई, जिससे गर्मी व उमस से राहत महसूस हुई.

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं आज मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजप्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, और आसपास के क्षेज्ञों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

लखनऊ मौसम केंद्र ने इसका अपडेट दे दिया है.

वहीं, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, और आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Weather Today: अगले पांच दिनों तक इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उड़ीसा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने के साथ ही मानसून द्रोणी के उत्तर की ओर खिसककर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास पहुंचने तथा हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में निचले क्षोभ मंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवा हवाओं का प्रभाव है.

गोरखपुर के आसपास जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं पाकिस्तान के ऊपर अवस्थित सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई से ही जबकि प्रदेश के पूर्वी भागों में 29 जुलाई से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है, जो आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- PHOTO: पूरी तरह सूख गया यूपी का धान का कटोरा, चौपट हुई धान की खेती

इस दौरान प्रदेश के अधिकांश अंचलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ पूर्वांचल के दक्षिणी जिलों में तथा प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई  है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद एवं यमुना नदी जनपद मथुरा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 14 जनपदों के 252 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

MORE NEWS

Read more!