Weather Update: मॉनसून से पहले मौसम का कहर! उत्तर भारत में पारा 46°C तक पहुंचा, पंजाब, बंगाल में बारिश

Weather Update: मॉनसून से पहले मौसम का कहर! उत्तर भारत में पारा 46°C तक पहुंचा, पंजाब, बंगाल में बारिश

जहां एक तरफ देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पूर्व बारिश ने लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी और लू से हालात बदतर हैं. अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है, लेकिन फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पंजाब और बंगाल में बारिश की संभावनापंजाब और बंगाल में बारिश की संभावना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 18, 2025,
  • Updated May 18, 2025, 8:08 AM IST

भारत का मौसम इस समय दो अलग-अलग तस्वीरें पेश कर रहा है. एक तरफ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून पूर्व बारिश ने राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और दक्षिणी राज्यों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देश के पूर्वोत्तर हिस्सों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है.

इसके अलावा मुंबई और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी मॉनसून पूर्व की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मुंबई में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस में काफी कमी आई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.

कहां कहर ढा रही है गर्मी?

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं.

  • बांदा (उत्तर प्रदेश) में सबसे अधिक तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है.
  • दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी राज्यों में भी तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस मौसम के लिए असामान्य है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में धान के किसान DSR तकनीक से क्‍यों बचते हैं? ये हैं वो 3 वजहें 

आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

IMD के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में राहत की उम्मीद

  • अगले 5-6 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत (असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम) में आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना है.
  • झारखंड में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण तेज हवा और गरज के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • दक्षिण भारत (तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश) में भी गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

तेज हवाएं और ओलावृष्टि बनी परेशानी

  • उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार में पिछले 24 घंटे में 40-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
  • कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ओडिशा, बिहार में बिजली गिरने से मौत

बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने जानलेवा रूप ले लिया है:

  • ओडिशा में 9 और बिहार में 3 लोगों की मौत हुई है.
  • बिहार के सहरसा जिले में चक्रवाती तूफान के कारण 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं.

MORE NEWS

Read more!