उत्तर भारत का मौसम बदला हुआ है, जिसके कारण अगले तीन से चार दिन देश के कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान भारी बारिश, तेज आंधी, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने के साथ तूफान की संभावना है. ये गतिविधियां 14 मई तक प्रभावित करेंगी. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में आने वाले तीन से चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके तहत कई राज्यों के लिए मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की गई हैं, जिनमें दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं मौसम का हाल.
10 मई को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री कम था. साथ ही न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक था. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मई माह की शुरुआत से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. आज यानी 10 मई को भी राज्य के लगभग 26 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 11 मई के बाद प्रदेश में मौसम साफ हो सकता है, जिससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की भी संभावना है. फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:- कहीं लू तो कहीं झमाझम होगी बारिश, कई राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट
उत्तराखंड के आसमान में छाए बादल छंटे हैं. पिछले दिनों हुई तेज बारिश का असर कम हुआ है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने के आसार हैं. साथ ही, तेज धूप भी निकाल सकती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यही हाल हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने 11 मई तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें. बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों के पास खड़ा न होने की चेतावनी दी गई है. किसानों, यात्रियों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी चेतावनियों का पालन करें.
पूर्वी भारत में 10 मई यानी आज से गर्म हवाओं का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, तमिलनाडु, ओडिशा, पुद्दुचेरी और कराईकल में मौसम गर्म रहने की संभावना है. वहीं, 10 से 14 मई के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग दिन लू चलने की संभावना जताई गई है.