मौसम विभाग ने कहा है कि 23 फरवरी तक पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य के करीब है. बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.8°C अमृतसर (पंजाब) में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा, बुधवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई. अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी हुई और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हुई. 22 फरवरी को छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
22 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की गति) चल सकती हैं. पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है और 22 फरवरी को मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 24 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है और इसके प्रभाव से अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. 24-27 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Alert : बुंदेलखंड में एक बार फिर पड़ी किसानों पर मौसम की मार, ओलावृष्टि ने किया फसलों को नुकसान
मौसम विभाग के मुताबिक, 21-23 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है. 22 फरवरी को असम, नागालैंड में बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा, बिजली गिरने की संभावना है. 22 फरवरी दिन गुरुवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार) चल सकती हैं. 22 फरवरी को सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि की भी संभावना है. तटीय ओडिशा, रायलसीमा और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में भी हुई बर्फबारी
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.