उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में चलेंगी हवाएं, महाराष्‍ट्र और बेंगलुरु में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर 

उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में चलेंगी हवाएं, महाराष्‍ट्र और बेंगलुरु में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर 

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु सहित कई दक्षिणी राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इससे पहले 10 मई को मौसम विभाग ने कहा था कि 27 मई को केरल में मानसून आने की संभावना है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है और इसके फिलहाल रुकने के कोई संकेत नहीं हैं. 

महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में जारी रहेगी बारिश महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में जारी रहेगी बारिश
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 8:53 AM IST

मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अनुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है.  दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में 30 मई तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश भी होगी. हालांकि आईएमडी ने यह भी साफ किया है कि राजस्थान, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे कई राज्यों में तापमान बढ़ने की संभावना है. 

दिल्‍ली-एनसीआर में चलेंगी हवाएं 

दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार अरब सागर पर एक साइक्‍लॉनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) राष्‍ट्रीय राजधानी की ओर हवाओं को आगे बढ़ा रहा है और इस वजह से उमस भी बढ़ रही है. हालांकि, इस क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

बिहार में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में 23 मई तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.  इस बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी. साथ ही कहा कि राज्य के 17 जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने निवासियों को दिशा-निर्देशों का पालन करने और असुविधाओं से बचने के लिए अपने बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. 

राजस्‍थान-हरियाणा में लू 

आईएमडी ने  20 से 24 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में, 20 से 22 मई के दौरान पूर्वी राजस्थान में और 20 से 21 मई के दौरान हरियाणा में कुछ स्थानों पर लू चलने का अनुमान जताया है. इसी तरह से महाराष्‍ट्र के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में बेमौसम बारिश पिछले करीब 24 घंटे से जारी है. पुणे, सतारा, सांगली और सोलापुर को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है. इन जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

कर्नाटक में प्री-मॉनसून बारिश जारी 

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु सहित कई दक्षिणी राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इससे पहले 10 मई को मौसम विभाग ने कहा था कि 27 मई को केरल में मानसून आने की संभावना है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है और इसके फिलहाल रुकने के कोई संकेत नहीं हैं. मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है और शहर में प्री-मॉनसून की भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने 22 मई तक बेंगलुरु और कर्नाटक के 22 अन्य जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!