भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के नाम हैं. आईएमडी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 13 से लेकर 16 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
अपने पूर्वानुमान में में आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्व भारत, दक्षिण भारत, पश्चिम भारत और उत्तर पूर्व भारत की जानकारी दी है. आइए जान लेते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की क्या संभावनाएं हैं.
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में और 13 से 16 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है.
12-16 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. विदर्भ में 13-16 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 12-15 सितंबर और पश्चिम मध्य प्रदेश में 14-16 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: पूरब में हो रही बारिश, पश्चिम रहा सूखा, जानिए पूरी अपडेट
12 से 15 तारीख के दौरान ओडिशा में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. झारखंड में 13-15 सितंबर के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12-14 सितंबर के दौरान और 16 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश हो सकती है. 13 सितंबर को ओडिशा में अत्यधिक भारी वर्षा और 14 सितंबर को बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
केरल, तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 13 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में और 16 सितंबर को तेलंगाना में भारी बारिश के आसार हैं.
16 सितंबर को कोंकण और गोवा, 15 और 16 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के घाट क्षेत्रों में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
13 तारीख को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है. 12-14 सितंबर के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है.
सोमवार का चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर था, जो अब निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर स्थित है. एक अन्य चक्रवाती साइक्लोन बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसके प्रभाव से, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद, इसके और अधिक प्रबल होने और दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather News: अगले तीन दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट