Weather News 08 February: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेंगे ओले, पढ़ें मौसम अपडेट्स

Weather News 08 February: आज कहां होगी बारिश और कहां पड़ेंगे ओले, पढ़ें मौसम अपडेट्स

IMD के मुताबिक, अगले 02 दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है.

क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Feb 08, 2024,
  • Updated Feb 08, 2024, 7:00 AM IST

मौसम विभाग ने कहा है कि देश में अगले पांच दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. यानी अभी जैसा मौसम चल रहा है, लगभग वैसा ही मौसम चलेगा. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस के बीच है जो सामान्य से सामान्य से नीचे है. दिल्ली के कई हिस्सों, राजस्थान के बाकी हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है जो कि इस क्षेत्र में सामान्य है. बुधवार को करनाल (हरियाणा) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2°C दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति देखी गई. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ज़मीन पर पाले की स्थिति देखी गई. एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है जिसके प्रभाव में कुछ मौसमी बदलाव हो सकते हैं. 08 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही बदल जाएगा यूपी का मौसम, इस तारीख से बारिश के बन रहे हैं आसार

08 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

प्रायद्वीपीय भारत में एक ट्रफ के प्रभाव में 09-12 फरवरी के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. गुरुवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 08 तारीख को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 08 और 09 फरवरी को असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में और 09-10 फरवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा छा सकता है.

अगले 02 दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News Today (07 February): तीन दिन की राहत के बाद 9 तारीख से फिर शुरू होगी बारिश, IMD ने दी जानकारी

कहां-कितना गिरा तापमान

पिछले दिनों के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कुछ जगहों पर और ओडिशा के उत्तरी तट पर 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और विदर्भ में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आई. ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.


 

MORE NEWS

Read more!