Up weather news: यूपी का बदला मौसम, हवाओं के चलते बढ़ गई ठण्ड, आने वाले तीन दिनों में ठंड में होगी बढ़ोतरी

Up weather news: यूपी का बदला मौसम, हवाओं के चलते बढ़ गई ठण्ड, आने वाले तीन दिनों में ठंड में होगी बढ़ोतरी

यूपी में 22 से लेकर 27 नवंबर तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. सर्द हवाओं के चलते बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है

धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Nov 22, 2023,
  • Updated Nov 22, 2023, 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. यूपी में 22 से लेकर 27 नवंबर तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. सर्द हवाओं के चलते बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रात के तापमान के साथ-साथ दिन में धूप का प्रभाव भी अब कम होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं आगामी 7 दिनों तक मौसम में किसी भी तरीके का अलर्ट नहीं है. 27 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें : चाय पिएं या दाल-आटा में मिलाएं, सुपरफूड का काम करती है ये पत्ती

यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई थी ठिठुरन

उत्तर प्रदेश का मौसम सर्द हवाओं के चलते और भी ज्यादा  ठंडा हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.वहीं अधिकतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लखनऊ और आसपास के जनपदों में सुबह कोहरा के साथ-साथ धुंध भी देखा जा रहा है. नोएडा का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान भी है. 22 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक मौसम पूरी तरीके से शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शीत लहर की तरह का असर भी देखने को मिल सकता है.नवंबर महीने के अंत में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेंगे और दिसंबर में कड़ाके की ठंडक भी पड़ने का पूर्वानुमान है. 

कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम ?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश का अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा.  इस दौरान राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13  डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कानपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सहारनपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकी अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है.

 

MORE NEWS

Read more!