Weather Update: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, 15 से अधिक राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD की चेतावनी 

Weather Update: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, 15 से अधिक राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD की चेतावनी 

Weather Update: देशभर के विभिन्न राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

आज 15 से अधिक राज्यों में बारिश की संभावना, सांकेतिक तस्वीर आज 15 से अधिक राज्यों में बारिश की संभावना, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jul 31, 2023,
  • Updated Jul 31, 2023, 7:44 AM IST

देशभर के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले चार से पांच दिनों तक उत्तरपूर्व, पूर्व मध्य भारत के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में दो और तीन अगस्त को बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर बिजली गिरने, तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि पूर्वी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक  या दो  स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Rain: मौसम ने की बेरुखी अब क्या करें किसान? बीएयू के कृषि वैज्ञानिक दे रहे हैं सलाह, इन फसलों की करें खेती

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछला हफ्ता राहत भरा रहा. बुधवार से शुरू हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई. लेकिन अब अगस्त की शुरुआत फिर से उमस भरी गर्मी के साथ होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में सामान्य से कम बारिश की संभावना है. वहीं रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली. आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में गर्मी और उमस से मिलने वाली है राहत

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होगी. इसमें पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के हिस्से शामिल हैं. साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय मॉनसून पूर्वांचल में सक्रिय है और वहां से धीरे-धीरे तराई की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी. हल्की बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Sugarcane Farming : बाढ़ से गन्ने की फसल को भारी नुकसान, जानें क्या हैं वैज्ञानिक सुझाव और सरकार से किसानों की मांग?

पंजाब में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मॉनसूनी बारिश लगातार हो रही है. रविवार को भी कई जिलों में सुबह सामान्य से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो एक अगस्त तक पंजाब में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. लेकिन दो अगस्त से मौसम फिर बदल रहा है.

MORE NEWS

Read more!